नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिचाऊं गांव की सड़कें अब जानलेवा बन चुकी हैं। पिछले कुछ समय से खराब सड़कें और उनकी अनदेखी की वजह से ग्रामीणों ने गहरा असंतोष व्यक्त किया है। पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने इस स्थिति के लिए नजफगढ़ विधायक को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं की पूरी तरह से उपेक्षा की है।
पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि उन्होंने कई बार विधायक से इस मुद्दे को उठाया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने जानबूझकर सड़क मरम्मत के काम को नजरअंदाज किया, जिससे गांववासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कई बार जानलेवा हादसे भी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नही पड़ा है। इतना ही नही विधायक दूसरों की योजनाओं का श्रेय लेने तो पंहुच जाते है जबकि अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। गांव में पावर हाउस योजना हो या फिर विकास कार्य उन पर विधायक का ध्यान नही है।
ग्रामीणों ने दिल्ली सरकार और नजफगढ़ विधायक के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क मरम्मत की तत्काल मांग की है। आरडब्ल्यूए प्रधान ताराचंद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। वहीं ग्रामीण विक्रम तहलान का कहना है कि दिल्ली सरकार व स्थानीय विधायक गांव की उपेक्षा कर रहे हैं। गांव की कई विकास योजनाऐं उपेक्षा के चलते बर्बाद हो चुकी है। अब गांव की मुख्य सड़क व फिरनी पूरी तरह से बदहाल है लेकिन शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है। वहीं जब विधायक को इस बारें में अवगत कराया गया तो उन्होने कहा कि अभी इन बातों के लिए उनके पास समय नही है। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़का हुआ है।
पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों को इस मुद्दे से अवगत कराएंगी और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने की पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिचाऊं गांव की सड़कों की जल्द ही मरम्मत की जाएं और ग्रामीणों को राहत मिले।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी