नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिचाऊं गांव की सड़कें अब जानलेवा बन चुकी हैं। पिछले कुछ समय से खराब सड़कें और उनकी अनदेखी की वजह से ग्रामीणों ने गहरा असंतोष व्यक्त किया है। पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने इस स्थिति के लिए नजफगढ़ विधायक को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं की पूरी तरह से उपेक्षा की है।
पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि उन्होंने कई बार विधायक से इस मुद्दे को उठाया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने जानबूझकर सड़क मरम्मत के काम को नजरअंदाज किया, जिससे गांववासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कई बार जानलेवा हादसे भी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नही पड़ा है। इतना ही नही विधायक दूसरों की योजनाओं का श्रेय लेने तो पंहुच जाते है जबकि अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। गांव में पावर हाउस योजना हो या फिर विकास कार्य उन पर विधायक का ध्यान नही है।
ग्रामीणों ने दिल्ली सरकार और नजफगढ़ विधायक के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क मरम्मत की तत्काल मांग की है। आरडब्ल्यूए प्रधान ताराचंद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। वहीं ग्रामीण विक्रम तहलान का कहना है कि दिल्ली सरकार व स्थानीय विधायक गांव की उपेक्षा कर रहे हैं। गांव की कई विकास योजनाऐं उपेक्षा के चलते बर्बाद हो चुकी है। अब गांव की मुख्य सड़क व फिरनी पूरी तरह से बदहाल है लेकिन शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है। वहीं जब विधायक को इस बारें में अवगत कराया गया तो उन्होने कहा कि अभी इन बातों के लिए उनके पास समय नही है। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़का हुआ है।
पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने आश्वासन दिया है कि वह उच्च अधिकारियों को इस मुद्दे से अवगत कराएंगी और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने की पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिचाऊं गांव की सड़कों की जल्द ही मरम्मत की जाएं और ग्रामीणों को राहत मिले।
More Stories
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और कांग्रेस के बीच सियासी उठापटक, मुस्लिम और दलित वोटों पर बढ़ी जंग
राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय धर्मपुरा में बिजनैसे ब्लास्टर मेला आयोजित
त्योहारों के बाद शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट: बेहतरीन खरीदारी का मौका
न्यूजीलैंड संसद में हाना-रावहिती का विरोध: स्वदेशी संधि विधेयक पर हंगामा
नवनियुक्त मेयर से गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त करने की मांग: थान सिंह यादव
दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, परिचालक की हुई मौत