जहां नहीं होगी सड़क वहां भी दौड़ेगी Royal Enfield Himalayan 452, 7 नवंबर को कंपनी करेगी लॉन्च 

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
November 22, 2024

हर ख़बर पर हमारी पकड़

जहां नहीं होगी सड़क वहां भी दौड़ेगी Royal Enfield Himalayan 452, 7 नवंबर को कंपनी करेगी लॉन्च 

मानसी शर्मा /-   मोटरसाइकिल के फैन हैं तो रॉयल एनफील्ड दिवाली से पहले दे रही है इस साल का सबसे बड़ा गिफ्ट, कंपनी ने कुछ दिन पहले अपनी नई हिमालयन 452 को अनवील किया था और अब समय आ गया है इस बाइक के लॉन्च होने का। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी 7 नवंबर, दिवाली से ठीक पहले इस बाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एक लेटेस्ट टीज़र जारी किया है, जो 12 मिनट का है। इस टीज़र को कंपनी ने नाम दिया है The Final Test, इस वीडियो में कंपनी ने नई Himalayan 452 के लुक और डिजाइन को तो रिवील किया ही है, साथ में इस बाइक की परफॉर्मेंस भी बताई है।

क्या है खास

इस नई बाइक में कंपनी 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन देने वाली है, जो 39.57bhp की मैक्सिमम पावर और 40-45Nm के आसपास का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा। इस नई बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने की संभावना है। बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले साल 2016 में Himalayan 411 को लॉन्च किया था, जिसके 7 साल बाद अब कंपनी नई Himalayan 452 लेकर आ रही है। टायर की बात करें तो इस नई बाइक में कंपनी CEAT के टायर देने वाली है।  फ्रंट व्हील 21 इंच तो वहीं रियर व्हील 17 इंच का होगा। ऑफ रोडिंग के लिहाज से कंपनी नई बाइक में स्पॉक्ड रिम्स दे रही है। इस नई बाइक में डुअल पर्पज़ टायर मिलेंगे।

गूगल मैप्स का फीचर

कंपनी इस नई बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दे रही है, ये ट्रिपल नेविगेशन की नई जनरेशन के साथ आएगा, जिससे बाइक में गूगल मैप्स का फीचर मिलेगा और नेविगेट करने में आसानी होगी। कंपनी ने इस नई बाइक में Super Meteor 650 और 650 Twins में मिलने वाली LED Headlamps को भी दिया है। इसके अलावा बाइक में LED टर्न इंडिकेटर भी मिलता है। इस बार कंपनी ने नई बाइक में पहले के मुकाबले थोड़ी बड़ी विंडस्क्रीन दी है। बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है।

डुअल चैनल ABS

कंपनी नई हिमालयन 452 में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने वाली है। रियर व्हील में दिए गए ABS को आसानी से स्विच किया जा सकता है। ऑफ रोड के लिए कंपनी बाइक में लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन का इस्तेमाल कर रही है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox