
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज / बॉलीवुड / मानसी शर्मा – शाहरुख़ ख़ान की फिल्म ‘Jawan’ का नाम तो ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग के बाद ही सिनेमाघरों में बढ़ चढ़कर चर्चा में है, और इसके रिलीज होने के साथ ही किंग ख़ान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ‘Jawan’ ने पहले ही दिन शानदार कमाई कर दिखाई है, और शाहरुख़ ख़ान की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग कर दिखाई है। फिल्म ‘Jawan’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सामने आई है, जो काफी चौंकाने वाली है। इसके साथ ही, ‘Jawan’ शाहरुख़ ख़ान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।

शाहरुख़ ख़ान की इस फिल्म ने पहले ही दिन 135 से 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर दिखाई है। यह खबरों के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के आधार पर जानी जा रही है कि फिल्म ‘Jawan’ ने दुनियाभर में 135 से 150 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा, फिल्म ‘Jawan’ ने हिंदी भाषा में 71.00 से 84.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है, और दक्षिण भारत सहित अन्य भाषाओं में 84.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बावजूद, ये अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं, और विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में ‘जवान’ की पूरी कमाई के सही आंकड़ा कल शाम तक सामने आ सकेगा।
यह जानकारी देने के लिए यह बताया जा रहा है कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चैनों, जैसे कि पीवीआर, आईनॉक्स, और सिनेपोलिस में ‘Jawan’ की अग्रिम बुकिंग काफी तेज़ी से बढ़ गई है। इन तीन चैनों पर ‘Jawan’ की कुल 2,28,538 बुकिंग्स हुई हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली एनसीआर (39,535) में हुई है। इसके बाद, मुंबई (39,600), बेंगलुरु (39,325), हैदराबाद (58,898), और कोलकाता (40,035) में भी अग्रिम बुकिंग्स हुई हैं। इसके अलावा, पूरे भारत में ‘Jawan’ की पहले दिन के लिए कुल 5,17,700 बुकिंग्स हो चुकी हैं।
More Stories
ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत, दस लोग घायल
जनता का हंगामा; खाद्यान्न की घटतौली का विरोध, कार्ड धारकों ने किया प्रदर्शन
सोने की तस्करी में राज्य पुलिस अधिकारी की भूमिका, डीआरआई ने अदालत में किए सनसनीखेज खुलासे
पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बारे में जो कहा,
दिल्ली में सियासी हलचल तेज, विपक्ष ने भाजपा को घेरा
‘इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी, जमाकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं’, RBI का बयान