
उत्तराखंड/चकरेडा/अनीशा चौहान/- ग्रामवासियों के हृदय में श्रद्धा एवं आस्था की ज्योति प्रबल है। इसी श्रद्धा को मध्यनजर रखते हुए, जय माँ त्रिपुरा बाला सुन्दरी थाती माता समिति चकरेड़ा द्वारा एक विशेष धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन कार्यक्रम चैत्र नवरात्र के अवसर पर मनाया जाएगा।
आयोजन का विवरण
इस वर्ष के चैत्र नवरात्र में, माँ के मंदिर प्रांगण में 30 मार्च 2025 से लेकर 6 अप्रैल (तदनुसार 17 गते चैत्र से 24 गते चैत्र) तक विशेष पाठ एवं आराधना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, भक्तजन माँ त्रिपुरा बाला सुन्दरी की स्तुति, आरती, पाठ एवं विशेष भजन-संकीर्तन के माध्यम से उनके प्रति अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट करेंगे।
आस्था एवं भक्ति का संदेश
यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठान का प्रतीक है, बल्कि ग्रामवासियों के बीच एकता एवं सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित करता है। इस पावन पर्व के अवसर पर सभी भक्तों से निवेदन किया जाता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन में सुख, समृद्धि एवं आध्यात्मिक उन्नति का अनुभव करें।
समुदाय का आह्वान
समस्त ग्रामवासी, ग्राम सभा चकरेड़ा एवं ग्राम सभा होल्टा की ओर से यह संदेश है कि इस मंगलमय अवसर पर भाग लेकर हम सब मिलकर माँ त्रिपुरा बाला सुन्दरी के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित करें। यह आयोजन हमारे सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखने का एक उत्तम माध्यम है।
समापन
जय माँ त्रिपुरा बाला सुन्दरी की महिमा का यह आयोजन हमारे समुदाय की आस्था, संस्कृति एवं आपसी सद्भावना को उजागर करता है। सभी भक्तगणों से आग्रह है कि इस पावन अवसर का लाभ उठाएं एवं अपने जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करें।
निवेदकः
समस्त ग्रामवासी, ग्राम सभा चकरेड़ा एवं ग्राम सभा होल्टा
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू