जयपुर/उमा सक्सेना/- पिछले सप्ताह जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित ऑनर रन 2025 में हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित BRG (Bahadurgarh Runners Group) के धावकों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में धर्मवीर सैनी ने अपनी आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया और ₹25,000 का पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि रणबीर सिंह सांगवान ने द्वितीय स्थान पाकर ₹20,000 का इनाम जीता। इस उपलब्धि ने पूरे BRG परिवार को गर्वित कर दिया और बहादुरगढ़ का नाम देशभर में रोशन किया।
इस शानदार उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए HL सिटी, बहादुरगढ़ में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता धावकों को पुरस्कार और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। समारोह में BRG के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य जैसे नवनीत दलाल, धर्मवीर सैनी, विकास राठी, देव मलिक, नीरज राठी, राजू, रणबीर सिंह सांगवान, अनिल शर्मा, आशीष, रचित दलाल और सत्यवान डागर उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
BRG के संयोजक दीपक छिल्लर ने बताया कि इस वर्ष BRG समूह के कुल 8 धावक जयपुर ऑनर रन में भाग लेने गए थे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद धर्मवीर और रणबीर ने अपनी तेज़ गति, फिटनेस और दृढ़ता के बल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दीपक छिल्लर ने आगे कहा कि BRG केवल एक रनिंग समूह नहीं है, बल्कि यह फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला एक अभियान है।
सम्मान समारोह के अंत में विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं में सफलता की शुभकामनाएँ दी गईं। यह कार्यक्रम उत्साह, गर्व और खेल भावना से परिपूर्ण रहा, जिसने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर BRG की प्रतिष्ठा को और मजबूती प्रदान की।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त