नई दिल्ली/छावला/उमा सक्सेना/- दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश साहिब सिंह ने मंगलवार को नजफगढ़ जिले के छावला वार्ड के 19 गाँवों में बुनियादी ढांचे से जुड़े ₹28 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में गलियों के निर्माण, फिरनी सड़क सुधार और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार जैसे कई अहम कार्य शामिल हैं।

गाँवों में बढ़ेगी सुविधाएँ और कनेक्टिविटी
इन विकास योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़कों, स्वच्छ वातावरण और सुविधाजनक सार्वजनिक ढांचे का लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे गाँवों में आवागमन आसान होगा और जीवन स्तर में सुधार आएगा।

भाजपा सरकार का ध्यान ग्रामीण प्रगति पर
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी विकास के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि हर गाँव को समान सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की जरूरतों को समझकर लगातार काम कर रही है।

कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
उद्घाटन समारोह में निगम पार्षद शशि यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश शौखंदा, स्थानीय निवासी और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल के लिए मंत्री का आभार जताया और विकास की दिशा में इसे ऐतिहासिक कदम बताया।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया