मानसी शर्मा /- हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुमारी शैलजा आलाकमान के रूख से नाराज है। वजह है भूपेंद्र हुड्डा को ज्यादा तरजीह देना। टिकट बंटवारे के दौरान शैलजा की जगह भूपेंद्र हुड्डा को तरजीह दी गई। यही वजह है कि कुमारी शैलजा करीब एक हफ्ते से प्रचार नहीं कर रही हैं। कुमारी सैलजा ने आठ दिनों से कोई प्रेस रिलीज भी जारी नहीं किया है।
सिरसा से सांदस कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार में नहीं दिखने से सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, हरियाणा की 90सीटों में से 89सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं। सूत्रों की मानें तो हुड्डा के समर्थक उम्मीदवार को कांग्रेस ने 72विधानसभा में उतारा। वहीं कुमारी सैलजा का मात्र 9सीटों पर दबदबा देखने को मिला। बता दें कि टिकट बंटवारे से पहले शैलजा रैली कर रही थीं।
बीजेपी को मिला नया मुद्दा
कुमारी सैलजा की नाराजगी को बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस दलित का उत्थान नहीं चाहती है। 18सितंबर को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस हमला बोला। उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार आज तक एक दलित बेटी कुमारी सैलजा का सम्मान नहीं कर पाया। बाकी प्रदेश भर के दलितों के लिए क्या ही करेंगे ? बता दें कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कुमारी सैलजा को बीएसपी में शामिल होने का न्योता दिया था।
सैलजा मेरी बहन है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हाल ही में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि कुमारी शैलजा हमारी बहन हैं। अगर उनके विरुद्ध बोला तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था कि कोई कांग्रेसी ऐसा नहीं बोल सकता। बीजेपी के मैनुपिलेटेड लोग ही ऐसा कर रहे हैं। पार्टी में अगर किसी ने ऐसा किया तो उसकी कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। बता दें कि कुमारी शैलजा पर अभद्र टीप्पणी की गई थी। वहीं बताया जाता है कि हरियाणा कांग्रेस में तीन गुट हैं। एक गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दूसरा गुट कुमारी सैलजा और तीसरा गुट रणदीप सुरजेवाला का।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर