मानसी शर्मा / – लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव से पहले पार्टी के नेता अपना दल बदल रहे हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के नेता और आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे शाह आलम गुड्डू जमालीने पार्टी का दामन छोड़ अब समाजवादी पार्टी के साइकल पर सवार हो गए हैं।
जमाली के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सपा के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमेशा उनका सम्मान रहेगा। आज भाजपा ने देश के सामने संकट पैदा कर दिया है। संविधान को बदलने की नीयत है और इसी के साथ-साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की जितनी भी मान्यताएं थी उनको समाप्त करने की कोशिश की है तो देश के बचाने का काम पीडीए के लोग करेंगे ही।
भाजपा पर बोला हमला
पीडीए के साथ-साथ देश में सबसे दुःखी किसान, नौजवान और मुसलमान है, उसकी लड़ाई हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे। सपा नेता ने कहा कि भाजपाई राम की कसम खाते हैं लेकिन राम की झूठी कसम खाते हैं। हम भी राम को मानते हैं लेकिन हम राम के नाम पर झूठ नहीं बोलते। आज हम गुड्डू जमाली और उनके साथ आए सभी का स्वागत करते हैं।
कौन हैं गुड्डू जमाली
दरअसल, गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर के निवासी हैं। उन्होंने साल 2022में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था। इस उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ चुनाव जीत गए थे। धर्मेंद्र यादव की हार के पीछे गुड्डू जमाली सबसे बड़ा कारण बने थे। अगर बसपा ने उन्हें खड़ा नही किया होता यहां से समाजवादी पार्टी की जीत हो सकती थी।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला