
राजस्थान/अनिशा चौहान/- राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां चित्तौड़गढ़ जिले में वॉटर पार्क में एंट्री फीस को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों की भीड़ ने वॉटर पार्क में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के लिए जेसीबी मशीन तक चलाई गई। जहां जेसीबी चलाई गई उसमें एक स्विमिंग पूल की बाउंड्री भी शामिल है।
आरोपियों का कहना है कि वो स्थानीय लोग हैं इसलिए उनसे वॉटर पार्क में फीस ना ली जाए। जब इस चीज को लेकर पार्क प्राधिकरण ने मना कर दिया तो फिर हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों को बुला लिया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में पांच से छह लोग घायल हो गए जिससे वॉटर पार्क में आने वाले लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक और कहानी आ रही सामने
वहीं इस मामले में दूसरी कहानी भी सामने आई है जहां वॉटर पार्क के कर्मचारियों ने एक युवक के साथ कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी थी। फिर युवक के समर्थन में सोनियाणा गांव सहित आस-पास के गांवों के करीब 100लोगों ने वॉटर पार्क पर पहुंच जमकर तोड़फोड़ कर दी। फिर जेसीबी से वॉटर पार्क के पूरे परिसर में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ होने के कारण वॉटर पार्क में नहाने आए लोग डर गए और अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।
युवक मौके से हुए फरार
उपाधीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉटर पार्क में तोड़फोड़ और उत्पात की सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस वालों ने देखा कि युवकों की संख्या अधिक है तो मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया। पर तब तक तोड़फोड़ करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
चंद्रपुरी में नेपाली मजदूर ने महिला से की लूट की कोशिश, भीड़ ने जूतों से की पिटाई
बिना वेतन फिर से देशसेवा करने हेतु प्रधानमंत्री जी को भेजा ईमेल- रणबीर सिंह
यात्रियों को राहत: चारधाम हेलीकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू, सुरक्षा कारणों से हुई थी बंद
11 मई मदर्स डे पर विशेष- मां के मातृत्वभाव से ही संतान का कल्याण
अ.भा.क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के सहयोग से आरजेएस पीबीएच का 356वां वेबिनार आयोजित.
हरिद्वार: गुंडई के बीच खुद को ही लगी गोली, चौराहे पर खुलेआम हंगामा, पुलिस जांच में जुटी