राजस्थान/अनिशा चौहान/- राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां चित्तौड़गढ़ जिले में वॉटर पार्क में एंट्री फीस को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों की भीड़ ने वॉटर पार्क में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के लिए जेसीबी मशीन तक चलाई गई। जहां जेसीबी चलाई गई उसमें एक स्विमिंग पूल की बाउंड्री भी शामिल है।
आरोपियों का कहना है कि वो स्थानीय लोग हैं इसलिए उनसे वॉटर पार्क में फीस ना ली जाए। जब इस चीज को लेकर पार्क प्राधिकरण ने मना कर दिया तो फिर हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों को बुला लिया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में पांच से छह लोग घायल हो गए जिससे वॉटर पार्क में आने वाले लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एक और कहानी आ रही सामने
वहीं इस मामले में दूसरी कहानी भी सामने आई है जहां वॉटर पार्क के कर्मचारियों ने एक युवक के साथ कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी थी। फिर युवक के समर्थन में सोनियाणा गांव सहित आस-पास के गांवों के करीब 100लोगों ने वॉटर पार्क पर पहुंच जमकर तोड़फोड़ कर दी। फिर जेसीबी से वॉटर पार्क के पूरे परिसर में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ होने के कारण वॉटर पार्क में नहाने आए लोग डर गए और अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।
युवक मौके से हुए फरार
उपाधीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉटर पार्क में तोड़फोड़ और उत्पात की सूचना पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस वालों ने देखा कि युवकों की संख्या अधिक है तो मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया। पर तब तक तोड़फोड़ करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार