
उत्तराखंड/चकराता/अनीशा चौहान/- चकराता के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों जैसे देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी, कनासर आदि में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने इन इलाकों की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। बर्फबारी के कारण इन पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है और चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। खासतौर पर लोखंडी क्षेत्र में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं और स्थानीय लोग भी इस मौसम से खुश हैं।
पछवादून में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है, जिससे चकराता और उसके आसपास के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। चकराता के देवबन, मोइला टॉप, लोखंडी और कनासर जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटकों की आमद बढ़ी है। पर्यटक यहां आकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं और इसकी सुंदरता का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।
किसान और होटल व्यवसायी भी बर्फबारी से खुश नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह बर्फबारी उनके लिए फायदेमंद है, क्योंकि इससे उनकी फसलों को पानी मिल रहा है, जो उनकी उगाई गई फसलों के लिए लाभकारी साबित होगा। वहीं होटल व्यवसायी भी इस बर्फबारी से खुश हैं क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से उनके कारोबार में भी उछाल आया है।
लोखंडी के होटल व्यवसायी रोहन राणा ने बताया कि यह सीजन की पहली बर्फबारी नहीं है, लेकिन अब तक काफी बर्फबारी हो चुकी है और पर्यटक भी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। ऐसे मौसम में होटल व्यवसायियों का धंधा अच्छा चल रहा है, और साथ ही स्थानीय लोग भी खुश हैं क्योंकि यह मौसम उनके लिए एक नई उम्मीद और खुशहाली लेकर आया है।
बर्फबारी का यह मौसम चकराता के पर्यटन उद्योग के लिए भी खास है, क्योंकि यहां आने वाले पर्यटक इस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इस बर्फबारी से न केवल पर्यटकों को एक यादगार अनुभव मिल रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है।
More Stories
“सिर्फ मध्यस्थ है विश्व बैंक: सिंधु जल समझौते पर अजय बंगा का बयान”
रुड़की में प्रेमी जोड़े पर मां का चप्पल अटैक, बेटी की शादीशुदा ज़िंदगी पर उठे सवाल
“जाति जनगणना पर राहुल गांधी पर बरसे मनोज तिवारी, पूछा– बताएँ अपनी जाति
“युद्ध जैसे हालात में बीसीसीआई का बड़ा फैसला, IPL 2025 पर ब्रेक”
नैनीताल रोड पर भीषण हादसा: कार खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दो घायल
पाकिस्तान ने फिर दिखाई नापाक हरकत