
मानसी शर्मा/- उत्तर भारत में ठंड की स्थिति बढ़ती जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में 1से 2डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है। इसके साथ ही शीतलहर का असर भी बढ़ सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि शीतलहर, जो पहले पंजाब और जम्मू-कश्मीर में थी, अब मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान तक फैल चुकी है। 20जनवरी के बाद कोहरे की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है, क्योंकि बादल पूर्व की ओर बढ़ेंगे। 21और 22जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 22और 23जनवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।
दिल्ली में मौसम का पूर्वानुमान दिल्ली में 22और 23जनवरी को हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है। शनिवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरा और धुंध हो सकती है। मौसम विभाग ने 20से 24जनवरी के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति भी खराब है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 294है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। इसके कारण घना कोहरा और धुंध बनी रह सकती है। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों का मौसम उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन घना कोहरा और पछुआ हवा बनी रह सकती है।
IMD ने राज्य के 20जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 43जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिहार में भी हल्का कोहरा छा सकता है और तापमान में गिरावट हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का असर बढ़ सकता है। कश्मीर में बर्फबारी की संभावना कश्मीर में 18से 20जनवरी तक बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 21से 24जनवरी तक इसकी तीव्रता बढ़ सकती है, खासकर 23जनवरी को।कुल मिलाकर, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम में बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिनमें बर्फबारी, बारिश और शीतलहर जैसी स्थितियां शामिल हैं।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ