
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गोवा/शिव कुमार यादव/- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंंद केजरीवाल ने गोवा में सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। उन्होने गोवा में अमित पालेकर को आप का सीएम चेहरा बनाया है। अमित पेशे से वकील हैं, लेकिन सोशल कामों में बहुत एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि गोवा में लोग उन्हें पसंद करते हैं।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद गोवा में भी चिधानसभा चुनाव के लिए सीएम प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित पालेकर का नाम घोषित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों से तंग आ गए हैं, नेताओं से तंग आ गए हैं, ये सत्ता में रहकर पैसा कमाते हैं और फिर उन पैसों से सत्ता में आते हैं। गोवा के लोग बदलाव मांग रहे हैं। उनके पास ऑप्शन नहीं थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है।’पार्टी ने गोवा में यह जिम्मेदारी अमित पालेकर को दी है। अमित पेशे से वकील हैं, लेकिन सोशल कामों में बहुत एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि गोवा में लोग उन्हें पसंद करते हैं। वह जरूरतमंदों लोगों की मदद करते रहते है।. इसके अलावा गोवा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार आवाज उठा चुके हैं।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा का कार्यकाल आगामी 15 मार्च को खत्म हो रहा है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर इस बार एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। पार्टी ने 8 जनवरी को गोवा के लिए पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों को उतारा था. 9 जनवरी को जारी की गई। दूसरी लिस्ट में भी 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। 12 जनवरी को जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे और अब चौथी लिस्ट में भी पांच उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। पार्टी की तरफ से अभी 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना बाकी है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा