मानसी शर्मा /- साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पाकिस्तानी टीम के हेड कोच थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। साथ ही पीसीबी ने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, पीसीबी ने जेसन गेलेस्पी को पाकिस्तानी टीम का हेड कोच बनाया है। जेसन गेलेस्पी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।
बतौर कोच दो साल का था कार्यकाल
बता दें कि गैरी किर्स्टन ने इसी साल पीसीबी के साथ दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन, छह महीने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गैरी किर्स्टन और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच मतभेद चल रहा था। इसके अलावा गैरी किर्स्टन चाहते थे कि डेविड रीड को हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में नियुक्त किया जाए लेकिन, पीसीबी ने उनकी बात नहीं मानी। जिसके कारण गैरी किर्स्टन और पीसीबी के बीच तनाव पैदा हुआ। अब गैरी किर्स्टन ने अपने विपरीत स्थिति को देखते हुए हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।
रह चुके हैं भारत के कोच
इससे पहले गैरी किर्स्टन भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। उन्हीं के कार्याकाल के दौरान भारत 2011 में विश्व चैंपियन बना था। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। बता दें कि गैरी किर्स्टन साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1993 से लेकर 2004 तक साउथ अफ्रीका प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 101 टेस्ट मैच और 185 वनडे मैच टीम के खेले हैं। टेस्ट मैच में उन्होंने 7,289 रन बनाए हैं। जिसमें 21 शतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 185 वनडे मैच में 6,798 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 13 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कोच भी रह चुके हैं।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला