
ऋषिकेश/अनीशा चौहान/- पवित्र नगरी ऋषिकेश से एक चिंताजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बाहरी युवक गंगा नदी के तट पर बैठकर हुक्का पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि यह घटना गंगा के बिल्कुल किनारे घटित हुई, जो कि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है।

घटना के दौरान जब एक स्थानीय युवक ने इन युवकों को समझाने का प्रयास किया और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा, तो वे युवक उस पर धौंस जमाने लगे और उसे धमकाने लगे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऋषिकेश के किसी घाट का है, हालांकि प्रशासनिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल आस्था के विरुद्ध हैं, बल्कि गंगा की गरिमा और माहौल को भी दूषित करती हैं। स्थानीय प्रशासन से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करने की माँग की जा रही है। वहीं, वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा युवकों की पहचान की जा रही है।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए