द्वारका/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- चरित्र निर्माण मंडल, भारत ने रविवार, 6 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह समारोह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से सेवानिवृत्त हुए श्री गंगाशरण आर्य के सम्मान और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवियों व विद्वानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारी श्री राजेश आर्य द्वारा किए गए यज्ञ के साथ हुई। इसके बाद श्री नरेन्द्र आर्य ने देशभक्ति से ओतप्रोत क्रांतिकारी भजन प्रस्तुत किए, जिससे माहौल में जोश और उत्साह भर गया।

मुख्य सम्मान वितरण समारोह के दौरान चरित्र निर्माण मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाले समाज सेवियों और विद्वानों को सम्मानित किया।




इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित विद्वानों और अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख थे प्रो. सुधीर कुमार (संस्कृत एवं प्राच्यविद्या अध्ययन संस्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली), श्री कन्हैया लाल आर्य (मंत्री परोपकारिणी सभा, अजमेर), वैदिक प्रवक्ता स्वामी आदित्यवेश, आचार्य गवेन्द्र शास्त्री (वैदिक प्रवक्ता), डॉ. नीरज मेधार्थी (वैज्ञानिक भारतीय ज्ञान परम्परा, महेन्द्रगढ़), आचार्य यशवीर आर्य (रोहतक), और डॉ. अनिल आर्य (अध्यक्ष आर्य युवक परिषद)।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. विपिन कुमार (अध्यक्ष विश्व हिंदी परिषद), श्री नरेश सबरवाल एवं श्रीमती सुशीला सबरवाल, श्री जीवेश सबरवाल एवं श्रीमती रूहीना सबरवाल, श्री रोहन एवं श्रीमती ईशा सबरवाल, श्री अनिल कुमार कौशल (हाई कोर्ट रजिस्ट्रार), श्री सुनील कुमार कौशल (हाई कोर्ट रजिस्ट्रार), श्री संजीव कुमार कौशिक (वरिष्ठ प्रधान निजि सचिव एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट), श्री ईश्वर आर्य (बहादुरगढ़), और ‘वैदिक संसार’ इंदौर के संपादक श्री सुखदेव शर्मा शामिल थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सत्यदेव सोलंकी ने कुशलतापूर्वक किया।


इस समारोह का एक विशेष आकर्षण पर्यावरण संरक्षण, अण्डा-मांसाहार के दुष्परिणाम, शराब, धूम्रपान, भ्रूण हत्या और विभिन्न सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के संदेशों वाली एक भव्य प्रदर्शनी भी थी, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
यह पूरा कार्यक्रम कम्युनिटी सेंटर शाहबाद मोहम्मदपुर, में आयोजित किया गया। दोपहर सभी आगंतुकों के लिए ऋषि लंगर (सामुदायिक भोजन) की व्यवस्था की गई थी।
इस सफल कार्यक्रम के संरक्षक श्री वेद प्रकाश आर्य, संचालिका श्रीमती रेखा शास्त्री और निवेदक एवं संस्थापक डॉ. गंगाशरण आर्य (विद्यावाचस्पति) थे। चरित्र निर्माण मंडल ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करने का अपना संकल्प दोहराया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित