अनीशा चौहान/- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए अब तक बेहद खराब रहा है। इस सीजन में 7 मैच खेलने के बाद RCBने केवल एक जीता है और 6 हारे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को अब यहां से प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। RCBको इस सीजन अपना अगला मैच 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है।
इस मैच में RCBकी टीम गो ग्रीन पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए हरी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। RCBने पहली बार 2011 सीजन में इस जर्सी को पहनकर IPLमैच खेला था, उसके बाद से साल 2021 में ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए आसमानी रंग की जर्सी पहनकर मैच खेला।
हरी जर्सी में अब तक ऐसा रहा है RCBका रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने IPLमें अब तक हरी जर्सी पहनकर कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें से वह सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है, जबकि इस एक मैच के अलावा 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। पिछले सीजन में RCBने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरी जर्सी पहनकर खेला था, जिसमें उन्होंने करीबी मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल की थी।
इस मैच में RCB टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिल और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। RCB2017 सीजन के बाद दूसरी बार हरी जर्सी पहनकर केकेआर के खिलाफ मैच खेलेगी। पिछली बार केकेआर ने उन्हें 6 विकेट से हराया था।
यहां देखें हरी जर्सी में RCB के अब तक के मैच के नतीजे
1– RCB ने कोच्चि टस्कर्स केरल को 9 विकेट से हराया (2011)
2 – मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB5 विकेट से हार गई (2012)
3- RCB को पंजाब किंग्स (2013) के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली
4- RCB को चेन्नई सुपर किंग्स (2014) के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली
5 – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच रद्द (2015)
6 – RCB ने गुजरात लायंस के खिलाफ मैच 144रन से जीता (साल 2016)
7 – कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB6विकेट से हार गई (वर्ष 2017)
8 – राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB19रन से हार गई (साल 2018)
9- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RCB4विकेट से हार गई (साल 2019)
10- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ RCB6 विकेट से हार गई (साल 2020)
11 – RCBने सनराइजर्स हैदराबाद को 67रन से हराया (वर्ष 2022)
12 – RCBने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया (वर्ष 2023)
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी