अनीशा चौहान/- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए अब तक बेहद खराब रहा है। इस सीजन में 7 मैच खेलने के बाद RCBने केवल एक जीता है और 6 हारे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को अब यहां से प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। RCBको इस सीजन अपना अगला मैच 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है।
इस मैच में RCBकी टीम गो ग्रीन पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए हरी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। RCBने पहली बार 2011 सीजन में इस जर्सी को पहनकर IPLमैच खेला था, उसके बाद से साल 2021 में ही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान दिखाने के लिए आसमानी रंग की जर्सी पहनकर मैच खेला।
हरी जर्सी में अब तक ऐसा रहा है RCBका रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने IPLमें अब तक हरी जर्सी पहनकर कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें से वह सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है, जबकि इस एक मैच के अलावा 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। पिछले सीजन में RCBने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरी जर्सी पहनकर खेला था, जिसमें उन्होंने करीबी मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल की थी।
इस मैच में RCB टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिल और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। RCB2017 सीजन के बाद दूसरी बार हरी जर्सी पहनकर केकेआर के खिलाफ मैच खेलेगी। पिछली बार केकेआर ने उन्हें 6 विकेट से हराया था।
यहां देखें हरी जर्सी में RCB के अब तक के मैच के नतीजे
1– RCB ने कोच्चि टस्कर्स केरल को 9 विकेट से हराया (2011)
2 – मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB5 विकेट से हार गई (2012)
3- RCB को पंजाब किंग्स (2013) के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली
4- RCB को चेन्नई सुपर किंग्स (2014) के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली
5 – दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच रद्द (2015)
6 – RCB ने गुजरात लायंस के खिलाफ मैच 144रन से जीता (साल 2016)
7 – कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB6विकेट से हार गई (वर्ष 2017)
8 – राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB19रन से हार गई (साल 2018)
9- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RCB4विकेट से हार गई (साल 2019)
10- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ RCB6 विकेट से हार गई (साल 2020)
11 – RCBने सनराइजर्स हैदराबाद को 67रन से हराया (वर्ष 2022)
12 – RCBने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया (वर्ष 2023)
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी