मानसी शर्मा / – आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया। संजय सिंह को दिल्ली नई आबकारी नीति मामले में उनके आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। अदालत में पेशी के दौरान संजय सिंह मीडिया से घिरे नजर आए। उन्होंने कहा कि मोदीजी हारेंगे, वे चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
दो करोड़ का लेनदेन का आरोप
अदालत में संजय सिंह के वकील मोहित माथुर ने कहा कि उन्हें बिना सबूत के अरेस्ट किया गया है। वकील ने जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय से रिमांड कॉपी की भी मांग की है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा पेश हुए। जांच एजेंसी ईडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग लेनदेन हुए हैं। इसमें कुल दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। संजय सिंह के लिए काम करने वाले दिनेश अरोड़ा के बयान के अनुसार उसने लेन देन की बात को फोन पर पुष्टी की है। उन्होंने आगे कहा कि ED के रिमांड पेपर में संजय सिंह के घर पैसे के लेनदेन का जिक्र है।
दो किश्तों में हुआ लेनदेन
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि पहले 1 करोड़ और फिर दूसरी किश्त में 1 करोड़ का लेनदेन हुआ। रिमांड पेपर में इंडो स्प्रिट से पैसे लेने की बात कही गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने आगे कहा कि सर्वेश जो संजय सिंह का कर्मचारी है उसको संजय सिंह के घर पर पैसा दिया गया, दिनेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
जांच एजेंसी बोल रही है झूठ
मामले में सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय झूठ बोल रही है। इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या संजय सिंह के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है? कोर्ट ने ईडी से पूछा कि लेनदेन की जानकारी काफी समय से है तो अभी गिरफ्तार क्यों किया? कोर्ट ने कहा जिस लेन देन की बात ED कर रही है वह साल 2021, अगस्त का लेनदेन है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस पर कहा कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं।
239 जगहों पर चलाया सर्च ऑपरेशन
जांच एजेंसी ने बताया कि 239 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया गया और बयान भी दर्ज किए गए। मामले में सर्वेश मिश्रा को 2 करोड़ रुपये देने की पुष्टि हुई है ईडी ने कहा।वहीं मामले में दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि संजय सिंह के घर जाकर 2 करोड़ रुपये दिए गए।बता दें कि दिनेश अरोड़ा राधा इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। औक वे इस शराब घोटाला मामले में सरकारी गवाह हैं।
डिजिटल सबूत मिले हैं इसलिए फोन जब्त किया
जांच एजेंसी ने कहा कि हमारे पास डिजिटल सबूत मिले हैं। इसलिए हमने इनका फोन जब्त किया है। इधर, मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज अधूरी रही। मनीष सिसोदिया के मामले में 12 अक्टूबर, गुरुवार को अगली सुनवाई होगी। वे इस वक्त शराब घोटाला मामले में तिहार जेल में बंद हैं।
ED की कस्टडी में रहेंगे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रवर्तन निदेशालय की डिमांड थी कि 10 अक्टूबर तक हिरासत में दिया जाए। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा। 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे संजय सिंह
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी