
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- गुरुवार को रांची की विशेष पीएमएलए अदालत ने झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को बुधवार को उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर से भारी नकदी बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।


पीएमएलए की विशेष अदालत ने मंत्री आलमगीर आलम को छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया अनिल कुमार ने बताया कि हमने 10 दिन की ईडी रिमांड मांगी थी। अदालत ने उन्हें (झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम) 6 दिन की दिन रिमांड पर भेज दिया है। कुमार ने बताया कि पूरी नकदी (जो उनके पीएस संजीव लाल के घरेलू नौकर से बरामद की गई थी) उन्हीं की है।
More Stories
कारोबारी गोपाल खेमका की नृशंस हत्या, राजधानी में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
डेंगू से जंग को मिलेगी ताकत, 2027 तक भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार
सिद्धनाथ अपार्टमेंट में लगी आग से मचा हड़कंप, पटना में 5 फ्लैट खाक
उत्तराखंड के चार जिलों में भूस्खलन की आशंका
टीम इंडिया के कप्तान गिल ने सिराज-आकाश दीप की तारीफ की
युवा टीम इंडिया ने बर्मिंघम में खत्म की इंग्लैंड की बादशाहत