पश्चिमी दिल्ली/शिव कुमार यादव/- इंडिया गठबंधन के “आप“ प्रत्याशी, श्री महाबल मिश्रा ने सोमवार को विभिन्न विधानसभाओं में जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आगामी 25 मई को होने वाले चुनावी पर्व में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही केशोपुर मंडी के व्यापारियों ने महाबल मिश्रा को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया वहीं महाबल मिश्रा ने भी जनसंवाद के जरीये मंडी की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का वादा किया। सोमवार को पश्चिमी दिल्ली की विभिन्न विधानसभाओं में महाबल मिश्रा का लोगों ने भव्य स्वागत किया और भारी मतो से जिताने का आश्वासन दिया।
केशोपुर मंडी में उपस्थित दुकानदारों ने श्री मिश्रा के सांसद कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। दुकानदारों की वर्तमान समस्याओं को सुनने के बाद, श्री मिश्रा और उनकी टीम ने इन समस्याओं को संज्ञान में लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
मटियाला विधानसभा के गोयला विहार कॉलोनी में नुक्कड़ सभा और अमराई गाँव में आयोजित जन बैठक में श्री महाबल मिश्रा और अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हुए। उन्होंने जनता से चुनाव चिन्ह झाड़ू पर वोट देने की अपील की।
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी दिल्ली में डॉक्टर्स के संगठन ने भी महाबल मिश्रा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। मटियाला विधानसभा के द्वारका सेक्टर 13 में हुई मीटिंग में डॉक्टर्स एसोसिएशन के लोग महाबल मिश्रा जी के पुत्र एवं द्वारका विधानसभा से विधायक विनय मिश्रा से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं का संज्ञान करवाया और महाबल मिश्रा को समर्थन देकर जिताने की भी बात की। आम आदमी पार्टी द्वारा सरकारी अस्पतालों को मिल रही सुविधाओं की सभी डॉक्टर्स ने तारीफ़ की और अपने समर्थन देने के लिए यही वजह बताई।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी