
मानसी शर्मा /- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर दल मजबूती से लगी हुई है। मतदान में अब चंद दिन ही बांकी रह गए हैं। इस बीच कांग्रेस से खफा-खफा दिखने वालीं कुमारी शैलजा को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। भाजपा के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने कुमारी शैलजा के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो औप पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया है। गौरतलब है कि इससे पहले बसपा नेता आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर कुमारी शैलजा का अपमान लगाने का आरोप लगाया था।
“राज्यसभा सांसद से इस्तीफा भी दे दिया था”
उन्होंने कहा, ‘ऐसे अपमानित हो रहे दलित नेताओं को अपने मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर से प्रेरणा लेकर इन्हें खुद ही ऐसी पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए और अपने समाज को फिर ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए उन्हें आगे भी आना चाहिए क्योंकि बाबा साहब ने देश के कमजोर वर्गों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की वजह से अपने केंद्रीय कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था।’
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘बाबा साहब से प्रेरित होकर फिर मैंने भी जिला सहारनपुर के दलित उत्पीड़न के मामले में इसकी हुई उपेक्षा और ना बोलने देने की स्थिति में दलितों के सम्मान व स्वाभिमान के लिए अपने राज्यसभा सांसद से इस्तीफा भी दे दिया था। ऐसे में दलितों को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की ही सलाह है।’
कांग्रेस शुरू से ही दलित आरक्षण के विरुद्ध
मायावती ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियां शुरू से ही दलित आरक्षण के भी विरुद्ध रही हैं। राहुल गांधी ने तो विदेश में जाकर इसको खत्म करने का ही ऐलान कर दिया है। ऐसी संविधान, आरक्षण व SC, ST, OBC विरोधी पार्टियों से ये लोग जरूर सचेत रहें।’
इससे पहले आकाश आनंद ने ट्वीट कर कहा था कि पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरक्षण खत्म करने का प्लान आया। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा समर्थकों की ओर से कुमारी शैलजा पर जातिगत टिप्पणी की गई। कांग्रेस के डीएनए में दलित विरोध दिखता है। कुमारी शैलजा बसपा ज्वॉइन कर लें, दलित समाज की हितैषी पार्टी बसपा ही है। उन्होंने सैलजा से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मान-सम्मान बसपा में ही मिलेगा।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए