मानसी शर्मा /- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर दल मजबूती से लगी हुई है। मतदान में अब चंद दिन ही बांकी रह गए हैं। इस बीच कांग्रेस से खफा-खफा दिखने वालीं कुमारी शैलजा को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। भाजपा के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने कुमारी शैलजा के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो औप पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया है। गौरतलब है कि इससे पहले बसपा नेता आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर कुमारी शैलजा का अपमान लगाने का आरोप लगाया था।
“राज्यसभा सांसद से इस्तीफा भी दे दिया था”
उन्होंने कहा, ‘ऐसे अपमानित हो रहे दलित नेताओं को अपने मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर से प्रेरणा लेकर इन्हें खुद ही ऐसी पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए और अपने समाज को फिर ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए उन्हें आगे भी आना चाहिए क्योंकि बाबा साहब ने देश के कमजोर वर्गों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की वजह से अपने केंद्रीय कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था।’
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘बाबा साहब से प्रेरित होकर फिर मैंने भी जिला सहारनपुर के दलित उत्पीड़न के मामले में इसकी हुई उपेक्षा और ना बोलने देने की स्थिति में दलितों के सम्मान व स्वाभिमान के लिए अपने राज्यसभा सांसद से इस्तीफा भी दे दिया था। ऐसे में दलितों को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की ही सलाह है।’
कांग्रेस शुरू से ही दलित आरक्षण के विरुद्ध
मायावती ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियां शुरू से ही दलित आरक्षण के भी विरुद्ध रही हैं। राहुल गांधी ने तो विदेश में जाकर इसको खत्म करने का ही ऐलान कर दिया है। ऐसी संविधान, आरक्षण व SC, ST, OBC विरोधी पार्टियों से ये लोग जरूर सचेत रहें।’
इससे पहले आकाश आनंद ने ट्वीट कर कहा था कि पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरक्षण खत्म करने का प्लान आया। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा समर्थकों की ओर से कुमारी शैलजा पर जातिगत टिप्पणी की गई। कांग्रेस के डीएनए में दलित विरोध दिखता है। कुमारी शैलजा बसपा ज्वॉइन कर लें, दलित समाज की हितैषी पार्टी बसपा ही है। उन्होंने सैलजा से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मान-सम्मान बसपा में ही मिलेगा।
More Stories
अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू, संभल गेट पर चला बुलडोजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश