नजफगढ़ मेट्रो न्यूज / बॉलीवुड / मानसी शर्मा – बॉलीवुड के बादशाह,Shahrukh Khan, इन दिनों ‘Jawaan‘ फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। ‘Jawaan‘ की विदेशों में एडवांस बुकिंग भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ, Prabhas की ‘सालार’ भी ‘Jawaan‘ से कड़ी टक्कर देने जा रही है। इन दोनों फिल्मों की रिलीज एक ही महीने में होने वाली है। और अब खबर आ रही है कि ‘Salar ‘ ने एडवांस बुकिंग में ‘Jawaan‘ को पीछे छोड़ दिया है
सितंबर महीने में, बॉलीवुड को एक और धमाकेदार महीना का स्वागत करना होगा क्योंकि दो बड़ी और प्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स सिनेमाघरों में आने जा रहे हैं। ये फिल्में कोई और नहीं, बल्कि ‘Jawaan‘ जिसमें Shahrukh Khan है और ‘Salar’ जिसमें प्रभास है। दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, प्रभास की ‘सालार’ ने विदेशों में एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘Salar ‘ ने पहले ही विदेशों में 4 लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग कलेक्शन की है, जबकि ‘Jawaan‘ की एडवांस बुकिंग 2 लाख डॉलर पर रुकी हुई है। ‘जवान’ की भारत में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन नतीजे अब तक आये नहीं हैं।

बता दें कि Shahrukh Khan स्टारर ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग 450 स्थानों पर शुरू की गई थी। दूसरी ओर, प्रभास की ‘Salar’ ने विदेशों में पहले ही 4 लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग कलेक्शन की है। ‘Jawaan‘ ने दर्शकों के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है। इस तरह, बॉक्स ऑफिस पर दो महान सितारों के बीच एक महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखने का मौका मिल सकता है।
बात ‘Jawaan‘ की है, तो इस फिल्म में शाहरुख ने एटली के साथ काम किया है। इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही, दीपिका पादुकोण भी इसमें कैमियो रोल में दिखेंगी। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, खान के पास ‘डंकी’ नामक एक और प्रोजेक्ट भी है।”


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार