नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- कलमवीर विचार मंच द्वारा रविवार को सेक्टर नौ स्थित कृष्ण कुंज में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने देशवासियों को अमर शहीदों के बलिदानों से मिली आज़ादी की रक्षा करने का आह्वान भी किया।
संस्था के संस्थापक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी व कवि कलाकार विरेंद्र कौशिक के सानिध्य में हुए इस काव्योत्सव में क्षेत्र के जाने माने कलमवीरों कुमार राघव, सुनीता सिंह, अनिल भारतीय, कौशल समीर व राजकुमार गाईड ने भी काव्य पाठ किया। गोष्ठी में कृष्ण गोपाल विद्यार्थी और अनिल भारतीय गुमनाम ने जहां तिरंगे को समर्पित रचनाओं से देशप्रेम का शंख फूंका वहीं कुमार राघव ने सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश दिया। कवयित्री सुनीता सिंह व कौशल समीर ने भी अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। श्रंगार रस पर आधारित विरेंद्र कौशिक की रचना को भी बेहद पसंद किया गया।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया