कापसहेड़ा/सिमरन मोरया/ – साउथ वेस्ट जिले की एटीएस पुलिस ने एक शराब तस्कर को कापसहेड़ा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्कर का नाम नेत्रपाल यादव है जो यूपी के संभल जिले का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से 42 कार्टन अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक टेम्पो जब्त किया है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक मामले को सुलझाने का दावा किया है।
साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की एक शराब तस्कर टेम्पो में हरियाणा से अवैध शराब बड़ी खेप कापसहेडा में लेकर आयने वाला है। इसे दबोचने के लिए ऑपरेशन सेल के एसीपी देविंदर कुमार और इंस्पेक्टर गौतम मलिक की देखरेख में एएसआई परवीन यादव जयपाल, धर्मेन्दर, हेड कांस्टेबल हरिओम, रविंदर , मोहित और नरेश की टीम बनाई गई। पुलिस ने कापसहेड़ा इलाके में ट्रैप लगाया तभी उन्हें संदिगथ परिस्थिति में तेज गति से एक टेम्पो आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने टेम्पो चालक को रुकने का इशारा किया परन्तु वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियो ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। टेम्पो की तलाशी के दौरान उसमे से 42 कार्टन अवैध शराब बेचने के लिए बरामद हुई जो सिर्फ हरियाणा में ही मान्य थी। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर शराब सप्लायर का पता लगा रही है।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?