नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पंजाब/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस में आ रही सुलह की खबरों का खंडन करते हुए कैप्टन ने साफ किया कि अब वे किसी भी कीमत पर कांग्रेस के साथ नही रहेंगे। अब बातचीत का समय खत्म हो गया है। हालांकि उन्होने
कहा कि मैं सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मैं जल्द ही अपनी पार्टी शुरू करूंगा और किसानों का मुद्दा सुलझने के बाद सीट बंटवारे के लिए भाजपा से बातचीत करूंगा। मैं पंजाब और उसके किसानों के हित में मजबूत सामूहिक ताकत बनाना चाहता हूं।
बुधवार को ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी के साथ अगले विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान किया था। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद चुनाव चिन्ह के साथ नाम की घोषणा की जाएगी। सिद्धू पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, हम उनसे लड़ेंगे। समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे।
पंजाब कांग्रेस में सब सही नहीं चल रहा है। कैप्टन को अनदेखा कर कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू को आगे बढ़ाया था। अब सिद्धू को अनदेखा करते हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करने की सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सौंप दी गई है। इसमें चन्नी का उनकी कैबिनेट के मंत्री और प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेता भी सहयोग करेंगे। इस फैसले के साथ ही चन्नी ने कांग्रेस विधायकों से उनके हलकों की स्थिति जानने के लिए वन-टू-वन बैठकें करने का फैसला लिया है। इस फैसले के पीछे की वजह बताई जा रही है कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की कारगुजारी से आहत हैं।
हाईकमान ने चन्नी को गुरुवार को दिल्ली बुलाया था और उनसे सूबे के ताजा हालातों पर चर्चा की थी। इस मीटिंग के बाद शुक्रवार को उन्हें फिर से दिल्ली तलब किया गया। उनके साथ पार्टी के प्रभारी हरीश चौधरी भी दिल्ली गए हैं। पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी को मिले फीडबैक में यह बताया गया कि नवजोत सिद्धू प्रदेश प्रधान का पद संभालने के बाद अब तक प्रदेश संगठन के गठन की चर्चा तो करते रहे हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
-पंजाब में कैप्टन व कांग्रेस में सुलह की खबर आ रही थी सामने, कैप्टन ने किया खंडन
More Stories
72 वर्ष की आयु में शारदा सिन्हा ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल्ली के एम्स में हुआ निधन
लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग पर मुंबई पुलिस की सख्त नज़र, अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की तैयारी
हरियाणा में पराली जलाने पर सरकार की सख्त कार्रवाई
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की मांग
आरडब्ल्यूए ने मधु विहार में सफाई अभियान की शुरुआत
‘एक्ट्रेस का पति होने से अच्छा है कि…’, फहद अहमद पर तंज कसते हुई ये क्या बोलीं सना मलिक