हरियाणा/अनीशा चौहान/- हरियाणा के यमुनानगर में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के निवास स्थान पर पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी की बी टीम की तरह काम कर रही है। इसी कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 30 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया, जबकि सर्वे में यह स्पष्ट हो चुका था कि वे चुनाव हार जाएंगे। अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव और ईडी की छापेमारी के डर से हुड्डा ने ये टिकट बांटे, जिससे भाजपा की सरकार बनने का रास्ता आसान हुआ।
वोट चोरी का आरोप और चुनाव आयोग की भूमिका
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर वोट चोरी होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव कैसे जीतते। उन्होंने याद दिलाया कि कभी बिहार और उत्तर प्रदेश में एक-एक जगह दो-दो सौ फर्जी वोट बना दिए जाते थे, लेकिन यह सब देखना और इसकी जांच करना चुनाव आयोग का काम है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इस तरह की शिकायतों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
25 सितंबर को होगी विशाल रैली
इनेलो नेता ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर विशाल रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस रैली में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे, क्योंकि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। अभय चौटाला ने कहा कि वह प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और उन्हें इस ऐतिहासिक रैली में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार