संभल/मध्यप्रदेश/शिव कुमार यादव/- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पीएम मोदी से सिर्फ चार दिन में मुलाकात हो गई जबकि राहुल गांधी पिछले एक साल से मुलाकात के समय नही दे पायें है। इस पर उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कुछ लोग उन तक संदेश नही पंहुचा रहे हैं। पीएम से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को श्री कल्कि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। बता दें कि कृष्णम इन दिनों संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम के तैयारी में लगे हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े नेता को अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए। कार्यकर्ताओं से पार्टी बनती है। कार्यकर्ता कर्मठ और कर्मवीर होता है। आचार्य बोले कि सवाल किसी एक का पार्टी का नहीं, सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं के खून पसीने की बुनियाद पर खड़ी हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ता की बुनियाद पर पार्टी खड़ी है। इनके प्रति जो भाषा का प्रयोग किया गया, उससे न सिर्फ मेरा मन, बल्कि तमाम कार्यकर्ताओं का मन को ठेस पहुंची है। इसके लिए उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह राहुल गांधी से एक साल से मिलना चाहते हैं लेकिन उनसे वार्ता नहीं हो रही है। इसकी यह भी वजह हो सकती है कि मेरा संदेश शायद उन तक नहीं पहुंचाया जा रहा हो। आचार्य ने यह बात इंटरव्यू में कही। कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन करने के बाद चार दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम मिल गया।
कल्कि धाम में शिलान्यास की तैयारियां जोरों पर
संभल जिले के गांव ऐंचोड़ा कंबोह में बनने वाले श्री कल्कि मंदिर में शिलान्यास की तैयारियां लगातार जारी है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु के दस अवतार स्थापित होंगे। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। मंगलवार को परिसर में खुदाई और सफाई का कार्य होता रहा। श्री कल्कि मंदिर विश्व का ऐसा पहला मंदिर होगा, जहां भगवान विष्णु के दस अवतार के गर्भगृह होंगे।
इनमें पहले भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार, कच्छप अवतार, बराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, परशुराम अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण अवतार के दर्शन के बाद भगवान कल्कि के दर्शन किए जाएंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम बताते हैं कि पुराणों के अनुसार कल्कि का अंतिम अवतार संभल में होगा।
भगवान के अवतार लेने से पहले उनका भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो जाएगा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि शिलान्यास समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। साथ ही, अन्य कई नेताओं और धर्म जगत की हस्तियों को भी न्योता दिया है।
मंच से 60 फीट दूरी पर होगी बैठने की व्यवस्था
श्री कल्कि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंदिर परिसर में शिलान्यास के दौरान मुख्य अतिथियों के मंच पर बैठने व अन्य लोगों के बीच स्थान निर्धारित किए गए। मंच और स्थान के बीच की दूरी करीब 60 फीट रहेगी। कल्कि पीठ से जुड़े स्वयंसेवक भी व्यवस्था को देखने में लगे हैं। सोमवार को भी एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी श्रीश्चंद्र, एसडीएम सुनील त्रिवेदी और सीओ संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएम योगी और राज्यपाल को भी निमंत्रण
कल्किधाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मंगलवार को कल्कि मंदिर के शिलान्यास का न्योता देंगे। बताया कि लखनऊ में सीएम आवास पर उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद आचार्य राज्यपाल को निमंत्रण देंगे। कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कहा कि शिलान्यास समारोह के दृष्टिगत पूरी मुस्तैदी से कार्य को अंजाम देते रहे। जहां जो कार्य चल रहा है, उसकी निगरानी भी करते रहे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी