कनाडा/- सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर कनाडा के सरी में खालिस्तान रेफरेंडम करवाने की घोषणा कर दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर 29 अक्टूबर को रेफरेंडम करवाने का ऐलान किया है। पन्नू ने इस रेफरेंडम के लिए कनाडा सरकार और विरोधी पार्टियों के नेताओं के समर्थन होने का भी दावा किया है।
पन्नू ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान के हक में आवाज बुलंद की थी। वहीं अब विरोधी पार्टी के कंजर्वेटिव पार्टी लीडर ने भी खालिस्तान के हक में बात कही है। पन्नू ने कहा कि मंच से कनाडाई प्रधानमंत्री ने कह दिया कि खालिस्तान की मांग को वह रोक नहीं सकते हैं। कनाडा में शांतिमय प्रदर्शन, फ्रीडम ऑफ स्पीच को रोका नहीं जा सकता।
आतंकी निज्जर के नाम पर भी करवाएगा वोटिंग
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बीते समय में मारे गए अपने साथी हरदीप निज्जर के नाम पर भी वोटिंग करवाने की घोषणा कर दी है। पन्नू का कहना है कि वह यह जनमत निज्जर किल इंडिया रेफरेंडम के नाम से करवाएगा और सवाल पूछेगा- क्या भारतीय उच्चायुक्त वर्मा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं?
पन्नू का दावा 1 लाख से अधिक लोग वोट डालने पहुंचे
पन्नू का दावा है कि 10 सितंबर को गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में खालिस्तान जनमत संग्रह-1 आयोजित किया गया था। जिसमें 135,000 से अधिक सिखों ने मतदान किया और 50 हजार लोग वोट डाल नहीं पाए थे। इसीलिए उसे सरी में दोबारा से रेफरेंडम करवाना पड़ रहा है।
लेकिन हकीकत आतंकी पन्नू के बयान से परे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार यहां वोट डालने वालों की गिनती 7 हजार से अधिक नहीं थी। कनाडा जैसे देश में भी रेफरेंडम को सपोर्ट नहीं मिल रहा, यही कारण है कि वह यहां दोबारा से वोटिंग करवाने को चाह रहा है।
More Stories
चकराता में बर्फबारी का मौसम: पर्यटकों और किसानों के लिए खुशी की बात
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?