नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए एक बाद एक ऐलाने कर रहे हैं। अब उन्होंने दिल्ली के आरडब्ल्यूए को गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड की राशि देने का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कुछ समय से दिल्ली में अपराध बढ़ा हुआ है। यहां खुलेआम चोरियां हो रही है। गैंगवार की घटनाएं हो रही हैं। इससे लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी और केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है। मुझे दिल्ली वालों की चिंता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा दिल्ली के आरडब्ल्यूए को सिक्योरिटी गार्डों को नियुक्त करने के लिए उचित राशि देंगे
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा दिल्ली में जितनी भी आरडब्ल्यूए हैं, उनकी सिक्योरिटी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी। इसके लिए मापदंड तय किए जाएंगे। हम दिल्ली के लोगों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह एक धरना पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर लगवा सकते हैं। बीजेपी दोगले लोगों की पार्टी है।
पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही बीजेपी
केजरीवाल ने चुनाव आयोग के सवाल पर कहा मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने संसद में कहा था, हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं। आप के संयोजक ने कहा हम शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग गए थे। ये लोग मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जितने विधायक पूर्वांचल से आप ने बनाए, उतने किसी ने नहीं बनाए हैं।
More Stories
सकारात्मक बदलाव के लिए आरजेएस प्रवासी भारतीयों के साथ “सकारात्मक दशक” का नक्शा तैयार करेगा
हम सबने ठाना है हर मतदाता का वोट डलवाना है- बलराम मीणा
दिल्ली की जनता इस बार आपदा और विपदा से चाहती है छुटकारा- अलका लांबा
एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स बनीं ‘कमला’, महाकुंभ में करेंगी कल्पवास
दिल्ली बीजेपी में फिर हुई नुपुर शर्मा की एंट्री, बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें
इंडिया गठबंधन पर उठने लगे सवाल, कांग्रेस नेता ने कहा, क्यों बना इंडिया गठबंधन?