नई दिल्ली/- श्रावण मास की पूर्णिमा को विश्व संस्कृत दिवस मनाता है। सात दिनों तक संस्कृत प्रेमियों के लिए कई प्रतियोगिताएं होती हैं। इसी क्रम में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने 16 से 21 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया। प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी की अध्यक्षता में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान के आचार्य प्रो. रामनाथ झा जी द्वारा संस्कृत और विज्ञान पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया तथा संस्कृत सप्ताह महोत्सव में प्रायोजित प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी ने संस्कृत की प्राचीनता एवं इसकी प्रासंगिकता पर गहन व्याख्यान दिया। संस्कृत के सप्त दिवसीय महोत्सव में विभिन्न विषयों पर छह विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। महोत्सव में गीत गायन, पोस्टर निर्माण, उद्घोष लेखन, भाषण, स्तोत्र पाठ, गीता पाठ, एकल नृत्य, श्लोक पाठ एवं प्रश्नमञ्च जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक संस्थाओं के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। महोत्सव का समापन समारोह 21 अगस्त को आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री मा. दिनेश कामत जी उपस्थित रहे। समापन सत्र के दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि ने संस्कृत के महत्व और इसके व्यवहार पर विशेष जोर दिया। इस प्रकार, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने बड़े हर्षोल्लास के साथ संस्कृत सप्ताह महोत्सव का आयोजन किया।


छात्र कल्याण पीठ के अध्यक्ष प्रो. शिवशङ्कर मिश्र जी महोत्सव के समन्वयक डॉ. दिनेश यादव संयोजक तथा सह-संयोजक डॉ. परमेश कुमार शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. देशबंधु, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी मिश्रा, डॉ. ई. वेंकटेश्वर्लु, डॉ. अनमोल शर्मा, डॉ. आदित्य पंचोली एवं श्रीमती तरुणा अवस्थी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित