गुरुग्राम/अनीशा चौहान/- गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 17 अगस्त को यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। सुबह करीब 5:30 बजे तीन मास्कधारी बदमाश बाइक पर आए और घर के बाहर दो दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि उस वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
दो और शूटर पुलिस के शिकंजे में
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शूटर्स—गौरव और आदित्य—को रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों फरीदाबाद के रहने वाले हैं और कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में गैंग के नेटवर्क और हमले की साजिश से जुड़े कई बड़े राज खुल सकते हैं।
पहले भी पकड़ा गया था एक शूटर
इससे पहले फरीदाबाद पुलिस ने 17 अगस्त को ही एक मुठभेड़ के दौरान शूटर इशांत गांधी उर्फ ईशू को गिरफ्तार किया था। सेक्टर-30 में तड़के करीब 4:30 बजे क्राइम ब्रांच ने उसे बाइक पर रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में इशांत को भी एल्विश यादव के घर फायरिंग करते हुए देखा गया था।
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी
फायरिंग के तुरंत बाद हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। गैंग ने दावा किया कि एल्विश यादव बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करके कई घर बर्बाद कर रहे थे, इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस की जांच तेज
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस लगातार मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शूटर्स से पूछताछ में भाऊ गैंग के और भी सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
इस वारदात ने गुरुग्राम की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार