नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ घंटे से लगातार रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण जर्जर हालत में मकान और घरों के पास पानी जमा होने के कई मामले सामने आ रहे है। इसी बीच दिल्ली के एलजी हाउस के पास से एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें एक दिवार गिरने से एक महिला और उसके बेटे की दबने से मौत हुई है। अपने आप को चौकस व सजग बताने वाली दिल्ली सरकार वीआईपी एरिया में ही सजग नही दिखी जिसकारण यह बड़ा हादसा घटित हो गया है।
एलजी आवास के पास गिरी दीवार
राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में उपराज्यपाल आवास के पास मंगलवार को बारिश के कारण एक इमारत की दीवार ढहने से 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
महिला और उसके बेटे की मौत
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने भी इस मामले की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया है।
अचानक 15 फुट ऊंची दीवार गिरी
सूत्रों के अनुसार, ये सभी मध्यप्रदेश से दिल्ली आए थे। अधिकारियों ने बताया कि मीरा का पति घर पर ही था। मीरा व उनका बेटा निर्माण स्थल पर एक अस्थायी झोपड़ी में थे, जबकि नन्हे पास ही बैठा था कि तभी निर्माणाधीन आवासीय इमारत की लगभग 15 फुट ऊंची दीवार उनके ऊपर गिर गई।
स्थानीय लोगों ने की बचाव अभियान में मदद
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजकर 53 मिनट पर दीवार गिरने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में मदद की और घायलों को अरुणा आसफ अली अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि दीवार गिरने से आस-पास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार