
नोएडा/शिव कुमार यादव/- रविवार को बहादुरगढ रर्नस ग्रुप के धावक नोएडा एपीजे स्कूल द्वारा आयोजित रनाथोन चैलेंज दौड में हिस्सा लिया। जिसमें यूपी, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के करीब 1100 धावकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दीपक छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ रनर्स ग्रुप से 33 धावको ने रनाथोन रन चैलेंज में 16 किलोमीटर,10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेते हुए बहादुरगढ शहर को दर्शाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बी आर जी ग्रुप ने बेहतर प्रदर्शन कर के इनाम जीते।

इस प्रतियोगिता में मनोज ने 16 किलोमीटर मे ओपन मे दुसरा स्थान हासिल हुआ अशोक ने आयु वर्ग मे पहला स्थान हासिल किया। वही बादल तेवतिया ने ओपन मे 10 किलोमीटर तीसरा स्थान हासिल कर इनाम जीता। प्रवीन सांगवान ने 10 किलोमीटर मे आयु वर्ग मे पहला स्थान, ब्रह्म प्रकाश मान 55$ आयु वर्ग में पहला स्थान, महिलाओ मे सगुफ्ता गहलोत ने ओपन मे 10 किलोमीटर मे प्रथम स्थान वही 55$ आयु में पूनम अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किय।

वही 5 किलोमीटर दौड़ मे धर्मवीर सेन ने 35$ आयु वर्ग मे दुसरा स्थान, दीपक छिल्लर ने तृतीय स्थान, महिलाओ मे अंजुम ने आयु वर्ग मे पहला स्थान प्राप्त किया। वही बच्चों में विहान छिल्लर ने 8-14 आयु वर्ग मे पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अरुण विजयरन, कौशल शर्मा, परवीन, रमेश कुमार, सौरभ शौकीन, आकाश कुमार, मनोज, नीरज छिल्लर, सुमित राणा, सन्नी राणा, अभिषेक माथुर, अजय, धर्मवीर, कुलदीप कुमार, निकुंज, राजेश, उरीरेई देवी, तनिष्क, संदीप, सोनिया, सध्यां, भोला, असिम ने सफलतापूर्वक दौड पूरी की। अलग अलग आयु मे विजयी धावको को ट्राफी दी गई। बी आर जी ग्रुप और बहादुरगढ वासियो ने सभी को ढेर सारी शुभकामनाए दी भविष्य में ऐसे ही प्रदर्शन करने की कामना की।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा