
अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने बीते 11 वर्षों की उपलब्धियों को “स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य” करार दिया और कहा कि यह कालखंड “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” का प्रतीक है।
2014 के बाद शुरू हुई रिपोर्ट कार्ड की राजनीति
जेपी नड्डा ने कहा,11 साल पहले देश में तुष्टिकरण और समाज को बांटने वाली राजनीति का बोलबाला था, जिसका मकसद केवल सत्ता में बने रहना था। लेकिन 2014 के बाद मोदी जी के नेतृत्व में जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार बनी जिसने राजनीति में पारदर्शिता लाई और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की।
उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार जनता के सामने अपने काम का ब्यौरा प्रस्तुत करती है। यही बदलाव भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली को और मजबूत बनाता है।
मोदी है तो मुमकिन है” का यकीन
जेपी नड्डा ने कहा, “2014 से पहले की सरकारें भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से भरी हुई थीं, लेकिन मोदी सरकार ने देश को सकारात्मकता और उम्मीदों से भर दिया। आज भारत का आम नागरिक खुद कहता है – ‘मोदी है तो मुमकिन है’। हमने पिछले 11 वर्षों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को जीवन में उतारा है।”
जम्मू-कश्मीर में बदलाव का उदाहरण
जेपी नड्डा ने अनुच्छेद 370 के हटाए जाने को मोदी सरकार के ऐतिहासिक और साहसिक निर्णयों में से एक बताया। उन्होंने कहा, “देश मान चुका था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना असंभव है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह संभव हुआ। इसके बाद के चुनावी आँकड़े इसका प्रमाण हैं। लोकसभा में 58.46% और विधानसभा चुनाव में 63% टर्नआउट रहा। यह नया विश्वास और लोकतंत्र में भागीदारी, मोदी सरकार की दूरदर्शिता और हिम्मत को दर्शाता है।
जनकल्याण से आत्मनिर्भरता की ओर भारत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने कई योजनाओं का भी उल्लेख किया जो सीधे तौर पर गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों की प्रगति को देश की उन्नति का आधार बताया।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए