नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- उत्तरी जिले की एएटीएस टीम ने लंबे समय से अपना स्थान व पता बदल कर रह रहा एक घोषित अपराधी को सुल्तानपुरी, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज 26 आपराधिक मामलों में शामिल एक भगोड़े आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे।
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एएटीएस टीम को आपराधिक मामलों में फरार अपराधी, जेल से मिली जमानत, पैरोल जंपर्स वह बीसी का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। जिसमें इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एचसी ओम प्रकाश डगर, एचसी पुनीत मालिक और एचसी सुमित की एक संगठित टीम का गठन किया गया। आदेशानुसार पुलिस अधिकारियों ने गुप्त मुखबिरों को सभी खुफिया जानकारी एकत्रित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए काम पर लगाया, साथ ही टीम ने 26 जुलाई को एक घोषित अपराधी जो मामले में फरार चल रहा था। गुप्त मुखबिरों की सहायता से आरोपी को डी-ब्लॉक, सुल्तानपुरी, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम पिंटू उर्फ विक्की बताया। वह दिल्ली का निवासी है जो अपना पता बदलकर रह रहा है। लगातार पूछताछ करने पर पुलिस रिकॉर्ड में तीस हजारी कोर्ट में माननीय एम.एम. द्वारा घोषित अपराधी पाया गया, बाद में पंजाबी बाग दिल्ली के मामले में उसे अदालत ने रिहा कर दिया था। बाद में अदालत द्वारा नोटिस जारी करने पर कोर्ट में पेश न होने से उसे फरार अपराधी घोषित कर दिया गया था। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार