
दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिले की (AATS) टीम ने एक और सफल अभियान के तहत दो सक्रिय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और दो चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। यह सफलता एएटीएस की हालिया मुहिम का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत वाहन चोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले के संदर्भ में बताया कि 4 जुलाई 2025 को एएटीएस टीम को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली कि द्वारका सेक्टर-24 कब्रिस्तान के पास दो संदिग्ध युवक चोरी की स्कूटी के साथ आने वाले हैं।
एसआई धनंजय कुमार की देखरेख में एएसआई विजय सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश, जगत, सोमदेव और घनश्याम की टीम ने इलाके में जाल बिछाया और ग्रे होंडा एक्टिवा पर सवार दो युवकों को रोका।
दोनों युवक वाहन के स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद ZIPNET सत्यापन से पता चला कि स्कूटी चोरी की है। तुरंत दोनों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे अपने साथी गोलू उर्फ गायथा के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए