• DENTOTO
  • एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश

    स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

    शिव कुमार यादव

    वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

    संपादक

    भावना शर्मा

    पत्रकार एवं समाजसेवी

    प्रबन्धक

    Birendra Kumar

    बिरेन्द्र कुमार

    सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

    Categories

    May 2025
    M T W T F S S
     1234
    567891011
    12131415161718
    19202122232425
    262728293031  
    May 19, 2025

    हर ख़बर पर हमारी पकड़

    एआई पर ट्रंप सरकार का बड़ा एलान; 500 अरब डॉलर का होगा निवेश

    -एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी

    नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- अमेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के जरिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई के बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसकी योजना ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बनाई जा रही है। माना जा रहै कि यह आईटी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना होगी।

    टेक्सास में बन रहे 10 डेटा केंद्रों से शुरू होगा एआई में निवेश का कामः
    ‘स्टारगेट’ नामक यह उद्यम, अमेरिकी डेटा केंद्रों में प्रौद्योगिकी कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश का प्रतीक होगा। तीनों कंपनियों ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना बनाई है। अन्य निवेशक भी इसमें निवेश कर पाएंगे। इसकी शुरुआत टेक्सास में बन रहे 10 डेटा केंद्रों से होगी।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने एआई में निवेश के लिए किया स्टारगेट का एलानः
    ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ इसकी घोषणा की।

    एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी
    राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उस नाम को अपनी पुस्तकों में लिख लें क्योंकि मुझे लगता है कि आप भविष्य में इसके बारे में बहुत कुछ सुनने वाले हैं। एक नई अमेरिकी कंपनी जो अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी और बेहद तेजी से आगे बढ़ेगी और इससे तुरंत 1,00,000 से अधिक अमेरिकी नौकरियों का सृजन होगा।’’

    एआई की दुनिया में स्टारगेट का काम जल्द होगा शुरू
    ट्रंप ने कहा, ‘‘स्टारगेट तुरंत काम शुरू करेगा, ताकि एआई में अगली पीढ़ी की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भौतिक और आभासी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके।’’

    महत्वाकांक्षी योजना स्टारगेट से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब।

    स्टारगेट क्या है?
    स्टारगेट एक नई कंपनी है जिसका उद्देश्य उन्नत एआई  के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करना है। इसमें डेटा सेंटर और बिजली उत्पादन सुविधाएं बनाना शामिल है, जो तेजी से विकसित हो रहे । परिदृश्य को शक्ति प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसमें शुरुआती निवेश 100 अरब डॉलर का होगा जिसे बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाया जा सकता है। यह परियोजना टेक्सास में केंद्रित है, जहां पहले 10 डेटा सेंटर का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है।

    परियोजना में कौन-कौन लोग हैं शामिल?
    स्टारगेट परियोजना का संचालन तीन दिग्गजों की साझेदारी में होगा। उनके नाम हैं-
    मासायोशी सोन, सॉफ्टबैंक के संस्थापक
    सैम ऑल्टमैन, ओपनएआई के सीईओ
    लैरी एलिसन, ओरेकल के अध्यक्ष

    स्टारगेट पर क्या बोले दिग्गज?
    परियोजना की घोषणा के दौरान तीनों दिग्गजों ने स्टारगेट को संभव बनाने का श्रेय ट्रम्प को श्रेय दिया। हालांकि, परियोजना की शुरुआत 2024 में बाइडन प्रशासन के दौर में ही हो गई थी। ओपनएआई के सीईओ ऑल्टमैन ने कहा, “यह इस युग की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना होगी।“ सोन ने इसे “स्वर्ण युग की शुरुआत“ बताया। एलिसन ने कहा कि डेटा सेंटर पहले से ही तैयार हो रहे हैं और अब तक 10 का निर्माण किया जा चुका है। ओरेकल के अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि यह परियोजना डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड से भी जुड़ी हुई है और संभवतः एक अनुकूलित वैक्सीन विकसित करके कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज करना आसान बना देगी।

    एआई को 500 अरब डॉलर के परियेजना की आवश्यकता क्यों पड़ी
    एआई विकास के लिए बहुत ज़्यादा कंप्यूटिंग शक्ति की जरूरत होती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए जरूरत होती है बहुत सारे डेटा सेंटर और ऊर्जा संसाधन की। उदाहरण के लिए, ओपनएआई ने चैटजीपीटी जैसी प्रणालियों को विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बुनियादी ढांचे पर भरोसा किया है, लेकिन अब वह अपनी क्षमताओं का विस्तार और अनुकूलन करने के लिए अपनी खुद की सुविधाएं बनाना चाहता है।

    एआई की दौर में लीडर बने रहने के लिए अमेरिका ने कसी कमर
    स्टारगेट वैश्विक एआई दौड़ में अमेरिका को आगे रखने की परियोजना का हिस्सा है। खासकर इसका उद्देश्य चीन के खिलाफ खुद को मजबूत बनाना है। व्हाइट हाउस ने एआई की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए ऊर्जा अवसंरचना को सुव्यवस्थित करने की बात कही है। अब तक मासायोशी सोन अमेरिकी तकनीक में निवेश को आगे बढ़ाने की परियोजना में प्रमुख चेहरा रहे हैं। उन्होंने चार वर्षों में अमेरिकी परियोजनाओं में 100 अरब डॉलर का निवेश किया। इसके तहत वीवर्क जैसी कंपनियों में किया गया निवेश शामिल है। इसके अलावे, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसे चिपमेकर भी इस परियोजना में शामिल रहे हैं। ये सभी मिलकर स्टारगेट की तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करते हैं। एक प्रमुख वित्तीय फर्म ब्लैकस्टोन पिछले साल अनुमान लगाया था कि अमेरिका में पांच वर्षों में डेटा सेंटर में 1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश होगा। इसके अलावे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा। स्टारगेट को इस पूंजी के एक बड़े हिस्से को संभालने का काम कर सकती है।

    स्टारगेट परियोजना में ट्रंप के करीबी मस्क का नाम नहीं
    डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और उनके प्रशासन के तहत क्व्ळम् संभालने वाले एलन मस्क को फिलहाल एआई से जुड़ी परियेजना स्टारगेट से अलग रखा गया है। मस्क ओपनएआई के शुरुआती निवेशकों में से एक थे।  मस्क ने ओपनएआई में मुनाफा कमाने वाला मॉडल जोड़ने की आलोचना की थी। बाद में उन्होंने अपना खुद का एआई उद्यम, एक्स एआई लॉन्च किया है।

    About Post Author

    Subscribe to get news in your inbox