द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- एंटी नारकोटिक्स सेल व डाबड़ी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डाबड़ी क्षेत्र के नाला रोड़ से एक रेड के दौरान एक महिला शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी महिला हरियाणा से शराब की तस्करी कर दिल्ली में बेचती थी। पुलिस ने आरोपी महिला से अवैध शराब के 40 कार्टन बरामद किए हैं। आरोपी महिला पहले भी अवैध शराब से जुड़े 3 मामलों में शामिल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि डाबड़ी क्षेत्र के नाला रोड़ पर स्थित सिंडिकेट एंक्लेव, रधुवीर नगर में एक महिला शराब की तस्करी कर रही है। एंटी नारकोटिक्स सेल व डाबड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की और एक महिला को पकड़ लिया। जो अपने घर के बाहर से अवैध शराब के कार्टन कमरे में रख रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान बरखा पत्नी प्रहलाद निवासी सिंडिकेट एंनक्लेव, रघुवीर नगर के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की उससे पूछताछ कर रही है ताकि हरियाणा में उसके आपूर्तीकर्ता को पकड़ा जा सके।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी