द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- एंटी नारकोटिक्स सेल व डाबड़ी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डाबड़ी क्षेत्र के नाला रोड़ से एक रेड के दौरान एक महिला शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी महिला हरियाणा से शराब की तस्करी कर दिल्ली में बेचती थी। पुलिस ने आरोपी महिला से अवैध शराब के 40 कार्टन बरामद किए हैं। आरोपी महिला पहले भी अवैध शराब से जुड़े 3 मामलों में शामिल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि डाबड़ी क्षेत्र के नाला रोड़ पर स्थित सिंडिकेट एंक्लेव, रधुवीर नगर में एक महिला शराब की तस्करी कर रही है। एंटी नारकोटिक्स सेल व डाबड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की और एक महिला को पकड़ लिया। जो अपने घर के बाहर से अवैध शराब के कार्टन कमरे में रख रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान बरखा पत्नी प्रहलाद निवासी सिंडिकेट एंनक्लेव, रघुवीर नगर के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की उससे पूछताछ कर रही है ताकि हरियाणा में उसके आपूर्तीकर्ता को पकड़ा जा सके।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार