
द्वारका/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- एंटी नारकोटिक्स सेल व डाबड़ी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डाबड़ी क्षेत्र के नाला रोड़ से एक रेड के दौरान एक महिला शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी महिला हरियाणा से शराब की तस्करी कर दिल्ली में बेचती थी। पुलिस ने आरोपी महिला से अवैध शराब के 40 कार्टन बरामद किए हैं। आरोपी महिला पहले भी अवैध शराब से जुड़े 3 मामलों में शामिल रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि डाबड़ी क्षेत्र के नाला रोड़ पर स्थित सिंडिकेट एंक्लेव, रधुवीर नगर में एक महिला शराब की तस्करी कर रही है। एंटी नारकोटिक्स सेल व डाबड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की और एक महिला को पकड़ लिया। जो अपने घर के बाहर से अवैध शराब के कार्टन कमरे में रख रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान बरखा पत्नी प्रहलाद निवासी सिंडिकेट एंनक्लेव, रघुवीर नगर के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की उससे पूछताछ कर रही है ताकि हरियाणा में उसके आपूर्तीकर्ता को पकड़ा जा सके।
More Stories
आरजेएस पीबीएच के 360वें वेबिनार में भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच पर चर्चा.
हज़ारों मछलियों की मौत से बुराड़ी में हड़कंप, यमुना में ज़हर घोल रहा है प्रदूषण
सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने बनाई नई पार्टी
दिल्ली में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
पीलीभीत में तीन हजार सिखों का धर्मांतरण…!