नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में आज अटल गार्डन के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की उस दूरदर्शी सोच से प्रेरित है, जिसमें विकास को प्रकृति और संस्कृति के साथ संतुलन में आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया था। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई, जिससे क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


उपेक्षित भूमि को मिलेगा नया स्वरूप
नजफगढ़ नाले के समीप स्थित लंबे समय से उपेक्षित पड़ी भूमि को अटल गार्डन परियोजना के तहत एक सुंदर, स्वच्छ और सुलभ सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। यह गार्डन सभी आयु वर्ग के लोगों—परिवारों, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं—के लिए एक बेहतर सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराएगा, जहां वे सुकून के पल बिता सकेंगे और सामुदायिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा अटल गार्डन
परियोजना के तहत अटल गार्डन में तालाब और छठ घाट जैसी विशेष सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही 12 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो इस गार्डन का मुख्य आकर्षण होगी। परिसर में आकर्षक फाउंटेन, हरियाली से भरपूर लैंडस्केपिंग, खुले प्लाजा, सैर के लिए पाथवे, एम्फीथिएटर, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसके अलावा पब्लिक स्टेज, स्वच्छ शौचालय और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।


जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
नींव रखने के इस कार्यक्रम में सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, कैबिनेट सहयोगी श्री प्रवेश साहिब सिंह, विधायक श्री पवन शर्मा, श्री संदीप सहरावत, श्री श्याम शर्मा और जिलाध्यक्ष श्री राज शर्मा सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने अटल गार्डन परियोजना को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी पहल बताते हुए इसके शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद जताई।
अटल गार्डन के विकसित होने से न सिर्फ उत्तम नगर की पहचान को नया आयाम मिलेगा, बल्कि यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक जीवन को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया