नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के हवेली फॉर्म हाउस में बुधवार को हर साल की तरह इस साल भी नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों गणमान्यों के साथ-साथ उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं ने भी भाग लिया। नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड के 8वें संस्करण में नजफगढ़ क्षेत्र की अनेकों प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने अपने सांस्कृतिक व देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तूतियों से सभी का मनमोह लिया। नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम हेड क्वार्टर अभिनीत सपरा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती कमलजीत सहरावत, महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश, पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा तथा कमांडेंट सीआरपीएफ जगबीर पहलवान उपस्थित रहे।
अक्सर आपने देखा होगा की हर एक विभाग में कोई ना कोई व्यक्ति ऐसा होता ही है जो बेहतरीन कार्यो को अंजाम देता है, अपनी लगन और परिश्रम के बदौलत नई ऊंचाइयों को हासिल करता है और उसके इसी मुकाम को समाज पुरस्कृत करता है ताकि दूसरों को इससे प्रेरणा मिल सके और सम्मान से उनमें हौंसला बढ़ सके।
आज नजफगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हवेली फार्म हाउस में 8वें नजफगढ़ टॉपर्स अवार्ड का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में तमाम दिग्गज उपस्थित हुए और अपने-अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यों को अंजाम देने वाले समाजसेवकों को सम्मानित किया। इतना ही नहीं सबसे गौरतलब पहलू तो यह है कि इस संस्था के द्वारा उन छात्र और छात्राओं को भी सम्मानित करने की कोशिश की गई जो लगातार अपने विद्यालय, अभिभावक, समाज और गुरुजनों का मान बढ़ा रहे हैं। उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर इस संस्था ने एक साफ-साफ संदेश देने का प्रयास किया है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है और परिश्रम के बदौलत हीं लोगों को वह मुकाम मिलता है जिसका वह हकदार होता है।
इस कार्यक्रम में बेस्ट प्ले स्कूल का अवार्ड किडजी को, बेस्ट स्कूल का अवार्ड बी वी एम पब्लिक स्कूल को मिला। वही सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद एक बार फिर से दिचाऊं कलां वार्ड की निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान को चुना गया। आर डब्लू ए में रुचि अधिकारी और रविंदर दहिया ने बाजी मारी, फेस ऑफ द ईयर एडवोकेट सतपाल मलिक रहे, नजफगढ़ की वॉइस का नजफगढ़ रितु दहिया कुंडू को, रोशनपुरा वार्ड के निगम पार्षद देवेंद्र डबास को पगड़ी मैन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि पब्लिक चॉइस अवार्ड से डॉक्टर संजय प्रसाद पाराशर सम्मानित हुए। बेस्ट जर्नलिस्ट की भूमिका में इस बार रणबीर शौकीन रहे।
नजफगढ़ के विकास की सोच रखने के लिए अंतिम गहलोत को थॉट आफ नजफगढ़ अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट प्रधानाध्यापक मिश्री देवी स्कूल के प्रधानाचार्य योगेंद्र वत्स रहे। आर्यमन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अमरजीत यादव को गोल्डन हार्ट आफ नजफगढ़ अवार्ड से सम्मानित किया गया। मेकओवर आर्टिस्ट के तौर पर श्रीमती सीमा राजपूत तो एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी के लिए सेंट पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिला। गेम चेंजर लीडर के रूप में दिनेश डागर का नाम सर्वप्रथम रहा। ब्रेवरी अवार्ड के लिए संदीप दलाल को सम्मानित किया गया। साउथ वेस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष और मधु विहार वार्ड के प्रेसिडेंट चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट के सम्मान से नवाज आ गया। इस एक खास पल का आनंद सब ने उठाया और तालियां बजाकर सभी का हौंसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में नवीन कोटिया का भी विशेष योगदान रहा जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी विशेष भूमिका निभाई
इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ संजय पाराशर, नीरज वत्स, मोनिका मिगलानी, अंजना सिंह, आरती जायस्वाल, प्रीत घुम्मनहेड़ा, दीपक आनंद, शेखर वार्ष्णेय, मास्टर मनजीत सिंह, अनिल अरोड़ा, शोभा महाराज कंवर और नजफगढ़ मेट्रो के संपादक शिव कुमार यादव ने सभी का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम के अंत में संयोजक अनुज मिश्रा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी