इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ होश में कब जिया है कोई प्यार में
मैंने रावण सा कोई हरण ना किया
भाव में वासना का वरण ना किया
रोज़ वन में यूँ दर दर भटकता रहा
रामजी के हमेशा मैं किरदार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
तन से तन की जो दूरी है, दूरी नहीं
बिन मिलन भी कहानी अधूरी नहीं
जीत जाने में उतना मज़ा ही नहीं
जितना अनुपम मज़ा है प्रिये हार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
कोई काया की कस्तूरी मांगी नहीं
कोई लखन-रेख तो मैंने लांघी नहीं
प्रेम का एक अपना है आनंद पर
एक अद्भुत कसक है जी टकरार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
सब्र में है मज़ा इंतेहा में नही
जो है ना में मज़ा वो रज़ा में नहीं
यूँ तो स्विकार होता सुखद है मगर
ज़ायका ही अलग है जी इनकार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित