
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ होश में कब जिया है कोई प्यार में
मैंने रावण सा कोई हरण ना किया
भाव में वासना का वरण ना किया
रोज़ वन में यूँ दर दर भटकता रहा
रामजी के हमेशा मैं किरदार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
तन से तन की जो दूरी है, दूरी नहीं
बिन मिलन भी कहानी अधूरी नहीं
जीत जाने में उतना मज़ा ही नहीं
जितना अनुपम मज़ा है प्रिये हार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
कोई काया की कस्तूरी मांगी नहीं
कोई लखन-रेख तो मैंने लांघी नहीं
प्रेम का एक अपना है आनंद पर
एक अद्भुत कसक है जी टकरार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
सब्र में है मज़ा इंतेहा में नही
जो है ना में मज़ा वो रज़ा में नहीं
यूँ तो स्विकार होता सुखद है मगर
ज़ायका ही अलग है जी इनकार में
इश्क़ में जो पड़ा सिर्फ बेखुद हुआ
होश में कब जिया है कोई प्यार में
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ