इंदौर/अनीशा चौहान/- मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वतंत्रता दिवस से पहले बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा राजवाड़ा से गांधी हॉल तक निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग देशभक्ति के जोश के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर राष्ट्रीय हित के खिलाफ राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने साहस और वीरता का परिचय देकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ।
राहुल गांधी पर राष्ट्रीय हित के खिलाफ राजनीति का आरोप
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की भावना में डूबा है, तब राहुल गांधी वोट बैंक की राजनीति करने में लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और भारतीय सशस्त्र बलों जैसे लोकतंत्र के स्तंभों पर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। सीएम यादव ने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं, तो पाकिस्तान में मिठाइयां बांटी जाती हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
लोकतंत्र के लिए खतरा बताया
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि यदि राहुल को कोई आपत्ति थी, तो उन्हें चुनाव आयोग में हलफनामा दायर करना चाहिए था, न कि सड़क पर हंगामा करना चाहिए था। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ जैसे नारे लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की थी, जिसके लिए बाद में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। सीएम यादव ने कहा कि केवल संविधान की किताब दिखाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसके मूल भाव को आचरण में लाना आवश्यक है। उन्होंने राहुल गांधी को लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित