अनीशा चौहान/- आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 20 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। इससे पहले, 21 नवंबर को पार्टी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। अब तक, आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बावजूद इसके, आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी के नेता, खासकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अवध ओझा को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में एक अहम बदलाव हुआ है। मनीष सिसोदिया, जो अब तक पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते थे, इस बार जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पटपड़गंज से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
विधायकों के परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में उतरे
पार्टी ने कुछ मौजूदा विधायकों के परिवार के सदस्यों को भी टिकट दिया है। मुस्तफाबाद से विधायक हाजी यूनुस का टिकट काटकर आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, चांदनी चौक से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुनर्दीप सिंह साहनी और कृष्णा नगर से विधायक एस. के. बग्गा के बेटे विकास बग्गा को भी टिकट मिला है।
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल के स्थान पर जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया है। इन बदलावों से यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी ने नए चेहरों को मौका देने के साथ-साथ अपने मौजूदा नेताओं और उनके परिवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।
उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
- नरेला- दिनेश भारद्वाज
- तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
- आदर्श नगर- मुकेश गोयल
- मुंडका- जसबीर कराला
- मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
- रोहिणी- प्रदीप मित्तल
- चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
- पटेल नगर- प्रवेश रतन
- मादीपुर- राखी बिडलान
- जनकपुरी- प्रवीण कुमार
- बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
- पालम- जोगिंदर सोलंकी
- जंगपुरा- मनीष सिसोदिया
- देवली- प्रेम कुमार चौहान
- त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
- पटपड़गंज- अवध ओझा
- कृष्णा नगर- विकास बग्गा
- गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
- शाहदरा- पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी
- मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
आम आदमी पार्टी के इस कदम से साफ हो गया है कि वह आगामी चुनाव में नए चेहरों को मौका देने के साथ-साथ अपने पुराने और लोकप्रिय नेताओं को भी पार्टी में बनाए रखेगी।


More Stories
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार