मानसी शर्मा / – बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी को लेकर काफी चर्चाओं में है। इस बीच खबर सामने आई है कि आमिर अब मुंबई को छोड़ रहे है और वह चेन्नई में जाकर शिफ्ट हो रहे है। हालांकि इसका कारण भी सामने आया है। दरअसल काफी सालों से आमिर मुंबई में शिफ्ट हो रहे है। यहीं उनका प्रोफेशन जुड़ा हुआ है। लेकिन अब वह 2 महीने के लिए चेन्नई जा रहे है। इसके लिए उन्होंने अपना पूरा प्लान बना लिया है।
2 महीन के लिए फिल्मों से आमिर लेंगे ब्रेक
जानकारी के अनुसार, आमिर खान अपने मां की वजह से चेन्नई जा रहे है। एक्टर की मां का इलाज चेन्नई के एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में चल रहा है। जिस वजह से वह इस मुश्किल भर दौर में अपनी मां के साथ ही रहना चाहते है। कहा जाता है कि आमिर सबसे अगर किसी के करीब है तो वह है उनकी मां। वह अपनी मां से बहुच प्यार करते है और उनके साथ ही रहना चाहते है।
मां से मिलने चेन्नई जा रहे है एक्टर
आमिर खान मेडिकल फैसिलिटी के पास ही एक होटल में रहेंगे। ताकि जब ही उनकी मां को जरूरत हो वह उनके पास जा सकें। साथ ही वह रोजाना अपनी मां से मिल सकता है। बता दें कि आमिर खान 2 महीने के लिए चेन्नई जा रहे है। अगर उनकी मां ठीक हो जाती है तो क्या पता वह 2 महीने पहले ही आ जाएं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान आमिर ने कहा था कि फिल्मों में एक्टिंग करने और उन्हें प्रोड्यूस करने के साथ-साथ वो परिवार को भी टाइम देना चाहते है।
उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि काम के चलते उन्हें अपने परिवार और बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते है। साथ ही अपने रिश्तों को भी। ऐसे में वो अब गलती को सुधारने के लिए अपनी मां के पास जा रहे है। यानी 2 महीनों तक वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे है और इस समय में वह अपना पूरा समय परिवार को देना चाहते है।
More Stories
मन के विकारों को दूर करने में ध्यान है सशक्त माध्यम – प्रो. ईश्वर भारद्वाज
सामाजिक कार्यों के लिए बौद्ध समाज ने सोलंकी को किया सम्मानित
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार