
मानसी शर्मा / – हरियाणा में जेजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया। इस पर कैथल में दुष्यंत चौटाला ने सभी को नई पारी की शुभकामनाएं दी। इसी बीच दुष्यंत चौटाला कैथल के सेक्टर 18 में एक निजी प्रोग्राम में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब कोई साथ काम करने वाला जाता है तो दुख भी आता है लेकिन उसे कारण से कोई काम में रुकावट नहीं आती, उन्हें चौधरी देवीलाल ने संघर्ष सिखाया है उनके हौसले कभी नहीं टूटे, उनके जीवन से हमने इतने वर्षों में एक चीज सीखी है कि कम कर फल की इच्छा मत कर मेहनत करो संघर्ष करो जनता अपने आप ताकत देगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सन 1982में पूरी मेजोरिटी को भजनलाल लेकर भाग गए थे और 84के अंदर देवीलाल को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और 1987में वो इसी जनमत के साथ वह ताकत लेकर बने। कोई छोड़ता है कोई आता है यह तो राजनीतिक जीवन का एक पहिया है मैं तो उनको आगे के लिए शुभकामनाएं दे सकता हूं यह कोई आज का नहीं है उपचुनाव के बाद जब हम लोकसभा में गए थे तब भी बहुत से साथी छोड़कर गए थे, विधानसभा में बहुत से नए साथी जुड़े। आज लोकसभा में कोई छोड़ेगा आगे विधानसभा में और जुड़ जाएंगे, यह तो राजनीति का पहिया है लेकिन पार्टी ना विचलित है, बल्की मजबूती के साथ खड़ी है, 10के 10लोकसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान हमारा चल रहा है नवरात्रि शुरू हुए हैं आने वाले दिनों में पार्टी विचार विमर्श करके उम्मीदवारों का ऐलान करेगी।
नैना चौटाला के द्वारा किसानों से माफी मांगने वाले के सवाल के जवाब में दुष्यंत ने कहा कि आज कोई केरल कर्नाटक बिहार के लोग मेरा विरोध नहीं कर रहे हमारे अपने हैं। हमारे अपनों के इतिहास में एक समय ऐसा था चौधरी देवीलाल ने बहादुरगढ की टिकट गलत दे दी थी। तो वर्करों ने उनके कुर्ते के बटन भी तोड़ दिए थे, कितने भी विरोध हो जाए राजनीतिक व्यक्ति भटक नहीं सकता हमारा विजन साफ था, किसानों को सशक्त बनाएं, खाते में उनको पैसे दें, एमएसपी पर उनकी फसल खरीदें, हमने खरीदी।
400 पार के नारे पर दुष्यंत चौटाला ने दिया बड़ा बयान
400 पार के नारे के बारे में दुष्यंत ने कहा कि इंदिरा भी कहा करती थी कि इंडिया इस इंदिरा इंदिरा इस इंडिया खुद इंदिरा भी चुनाव हार गई मुरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने थे आप चौथे और पांचवें चरण का चुनाव होने दो छठे चरण में अपना चुनाव है, आपको जनता बता देगी की 200 ढाई सौ पर भी पहुंचना बड़ा मुश्किल है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा