
मानसी शर्मा/- गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा कर दी गई। 9 फरवरी को मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद भाजपा के द्वारा नए सीएम की तलाश लगातार की जा रही थी लेकिन कुछ सकारात्मक परिणाम ना मिलने के बाद सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। हालांकि, इस घोषणा के बाद विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर दिख रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। खरगे ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने को मोदी सरकार की असफलता बताई है। गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले एक साल से अधिस से हिंसा का दौर चला आ रहा है। विपक्ष लगातार सीएम बीरने सिंह का इस्तीफा मांग रहा था।
“मणिपुर की जनता आपको माफ नहीं केरगी” राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आपकी पार्टी ही 11साल से केंद्र में शासन कर रही है। यह आपकी पार्टी है जो 8साल तक मणिपुर पर शासन कर रही थी। यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी। यह आपकी सरकार है जो राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा गश्ती के लिए जिम्मेदार है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की सीधी स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को कैसे विफल किया।“
आपने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया क्योंकि आप ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है, क्योंकि आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आपका “डबल इंजन” मणिपुर की निर्दोष जनता की जान पर बन आया! अब समय आ गया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और आघात को सुनें और उनसे माफी मांगें। क्या आपमें दृढ़ विश्वास का साहस है? मणिपुर की जनता आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेगी। राहुल गांधी का भी बयान आया सामने? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार विभिन्न माध्यमों से लगातार मणिपुर का मुद्दा उठाते आए हैं।
कांग्रेस सांसद ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है। राहुल गांधी ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने पर कहा, “मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना भाजपा द्वारा मणिपुर में शासन करने में उनकी पूर्ण अक्षमता की देर से स्वीकारोक्ति है। अब पीएम मोदी मणिपुर के लिए अपनी सीधी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकते। क्या उन्होंने अंततः राज्य का दौरा करने और मणिपुर और भारत के लोगों को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी योजना समझाने का मन बना लिया है?”
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए