मानसी शर्मा / – शनिवार (06 अप्रैल) कोपश्चिम बंगाल के भूपतिनगर ब्लास्ट केस में छापेमारी करने पहुंची NIA की टीम पर हमला कर दिया है। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जीने बयान देते हुए NIA पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रात में NIA की टीम ने छापेमारी क्यों कि? क्या पुलिस को सूचना दी थी?
ममता बनर्जी ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान देते हुए कहा कि, ‘यही होता है जब आधी रात को गांव के लोग किसी अजनबी तो देखते हैं। चुनाव के समय गिरफ्तारी क्यों? हम बस यही चहाते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम करें, न की BJPसंचालित आयोग बन जाए।’ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक रैली कोममता बनर्जी नेसंबोधित किया। यहां उन्होंने NIA अधिकारियों पर 2022 मेंपटाखे फोड़ने से संबंधित एक घटना को लेकर भूपतिनगर में ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया पटाखे फोड़ने से संबंधित एक हादसे को लेकर भूपतिनगर में ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने NIA टीम के सुबह-सुबह ग्रामीणों के घरों के दौरे के कारण टकराव हुआ।
ग्रामीणों ने किया NIA पर हमला
दरअसल 2022 के एक बम विस्फोट मामले की जांच करने के लिए एनआईए की टीम गई थी, जिसमें 3 लोगों की जान चले गई थी। मामले की जांच करने के बाद जब एनआईए अधिकारियों कोलकाता लौट रही थी तब ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस मामले को लेकर मामते बनर्जी ने राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने के लिए BJP की आलोचना की। इसके साथ उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्षता का आह्वान भी किया। चुनाव आयोग द्वारा राज्य पुलिस अधिकारियों के तबादलों पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की और सवाल उठाए की ED, CBI, IT जैसी एजेंसियों के अधिकारियों को क्यों नहीं बदला गया।
दो साजिशकर्ताओं को किया गिरफ्तार
एनआईए ने इस मामले में अनियंत्रित भीड़ के कड़े प्रतिरोध के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को हिरासत में लिया है। बलाई चरण मैती और मनोब्रत जाना के नाम से दोनों की पहचान की गई है। दोनों को जाना के घर के साथ-साथ पांच जगहों पर व्यापक तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एनआईए टीम को स्थानीय निवासियों की भीड़ ने रोकने की कोशिश की थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी