मानसी शर्मा /- दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना होंगी ये तो तय हो गया है। अब कैबिनेट मंत्रियों को लेकर भी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बताया जा रहा है कि आतिशी के साथ पांच मंत्री भी शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने उपराज्यपाल विके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसके बाद 18सितंबर को राज्यपाल ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा था।
आतिशी की टीम लगभग पुराने चेहरे ही दिखाई देंगे। उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री पद की शपथ लेंगे। लिस्ट में नया नाम कैलाश अहलावत का है। उपराज्यपाल ने नई सरकार को शरथ ग्रहण के लिए 21सितंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भी साल के अंत या अगले साल की शुरूआत में कराया जा सकता है। चुनाव के दौरान मुख्य मुकाबल भाजपा , कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा।
केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि शराब घोटाला मालमें जेल से छूट कर आए केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब जनता के बीच जाऊंगा। जानता के फैसले के बाद सीएम कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था। जिसके बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
उपराज्यपाल ने भेजा न्योता
आम आदमी पार्टी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। जिसके बाद उपराज्यपाल ने 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा गया है। शपथ ग्रहण समरोह उपराज्यपाल सचिवालय में होगा। अगर आम आदमी पार्टी इसके लिए किसी और जगह का प्रस्ताव रखती है तो आयोजन वहां भी कराया जा सकता है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी