मानसी शर्मा / – 2 फरवरी यानी कि आज से, राष्ट्रपति भवन का सुंदर “अमृत उद्यान” आम लोगों के लिए खुल जाएगा। मुगल गार्डन पहले इसका नाम था। 15 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले बगीचे को बनाने के लिए ब्रिटिश वास्तुकला के तत्वों को भारतीय भूदृश्य में शामिल किया गया। इसे फारस के बगीचों से प्रभावित किया गया है और चारबाग की संरचना के अनुसार डिजाइन किया गया है। चलिए अमृत उद्यान के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त करें।
Amrit Udyan: ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने किया डिजाइन
अमृत उद्यान, पहले ‘मुगल गार्डन’ कहा जाता था शुक्रवार, 2 फरवरी को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगा। यह ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने बनाया था। सर लुटियंस ने नई दिल्ली में लुटियंस जोन जैसे कई परियोजनाओं को विकसित किया था। 15 एकड़ के बगीचे को बनाने के लिए उन्होंने ब्रिटिश वास्तुकला के तत्वों को शामिल किया। यह ईरान के बगीचों से प्रभावित है और चारबाग की तरह बना है। वॉकवे और पानी के चैनल पार्क क्षेत्र को चार भागों में बांटते हैं।
अमृत उद्यान का नाम बदलने का समय
इसका नाम पिछले साल 28 जनवरी को भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर बदला गया था। राष्ट्रीय उत्सवों के अनुरूप, इसका नाम ‘मुगल गार्डन’ से बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया।
अमृत उद्यान की बुकिंग कैसे करें
चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अमृत उद्यान जा सकते हैं. सबसे पहले आपको https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद दिल्ली शहर के ऑप्शन पर जाकर अमृत उद्यान पर क्लिक करना होगा. यहां Book your visit ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अब आप Date and Slot को अपने हिसाब से चुन लें ।
More Stories
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ
प्रियंका गांधी ने बताया कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा, जानिए
दिल्ली में फिर निर्भया जैसी घटना! कबाड़ी, भिखारी…ऑटो वाला ने पार की हैवानियत की सारी हदें
पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 836 अंक लुढ़का; फेड रिजर्व के फैसले पर सबकी नजर