
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/घेवरा मोड़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली देहात के मसीहा व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा को उनके 80वें जन्मदिवस पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि आज भी स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा लोगों के दिलों में बसते है। क्योंकि हजारों की संख्या में लोगों का स्वाभिमान स्थल पर पंहुचना अपने आप इस बात को सिद्ध कर देता है। इस अवसर पर हवन व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। वहीं सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ स्वाभिमान स्थल पर पंहुचकर अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

हवन के उपरान्त प्रवेश वर्मा ने भी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा किसी एक वर्ग के नेता नही थे। उनके दिल में सदा दिल्ली देहात के लिए विशेष लगाव रहा और वो हर स्तर पर ग्रामीणों व किसानों का जीवन सुधारने के लिए कार्य करते रहे। गांवों में फिर चाहे शिक्षा का मामला हो या फिर स्वास्थ्य का या फिर परिवहन और किसानों की समस्याओं पर वर्मा जी ने ग्रामीणों के लिए काम किया। सरकारे बदलने से अभी भी कुछ ऐसे काम हैं जो वर्मा जी का सपना थे और अभी भी अधुरे पड़े है। हम सबकों मिलकर उन्हे पूरा करना है।

वहीं कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा दिल्ली देहात के एकमात्र ऐसे नेता थे जो दिल्लीवासियों को अपने परिवार की तरह मानते थे और सदा सभी के दुःख-सुख में खड़े रहते थे। उन्होने पिछली सरकारों में हुई देहात व किसानों की उपेक्षा को महसूस किया और फिर उनकी उन्नति के लिए काम किया। आज जो भी विकास गांवों में दिखाई देता है उसकी शुरूआत साहिब सिंह वर्मा जी ने ही की थी। हम सभी सदा उनके ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर सांसद राहुल कसवान, पूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह, विधायक रामबीर सिंह बिधुड़ी, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ-साथ दिल्ली देहात से नजफगढ़ निगम जोन के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल मलिक, कुलदीप डागर, पार्षद बांके पहलवान, भाजपा युवा नेता संदीप शौकीन, संदीप सहरावत, रमेश शोखन्दा, भाजपा नेत्री वेदवती यादव, शालु सिंघल, जगबीर शौकीन दिचाउं, सुशील यादव, प्रीत घुम्मनहेड़ा, औमप्रकाश लाकड़ा, अनिल डागर व सुरेन्द्र सोलंकी के साथ-साथ दिल्ली के दूसरे हिस्सों से भी काफी संख्या में लोगों ने स्वाभिमान स्थल पंहुच कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा