मानसी शर्मा / – भारत मंडपम में शुक्रवार (8 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड देंगे। इस तरह के पुरस्कार पहली बार दिए जा रहे हैं। PMO ने कहा कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 श्रेणियों में दिए जाएंगे। इनके लिए लगभग 1.5 लाख लोगों ने नामांकन किया था।
वोटिंग राउंड के दौरान लगभग 10 लाख वोट डाले गए, जो विजेता को चुनेंगे। इसके बाद 23 विजेताओं का चुनाव हुआ, जिनमें तीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिएटर्स थे। सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री वहां उपस्थित लोगों से भी बातचीत करेंगे।
कैटेगरीज जिनमें दिया जाना है अवॉर्ड
पीएम मोदी जिन 20 कैटेगरी में अवॉर्ड्स देने वाले हैं, उनमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को मिलेगा यह अवार्ड
पीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पुरस्कार को स्टोरी टेलिंग के जरिये सामाजिक बदलाव की वकालत करने वाले,पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले,शिक्षा और गेमिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों की पहचान करने का सरकार का एक प्रयास है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी